यूपी चुनाव ख़तम : अब एग्जिट पोल बताएँगे कायस्थ प्रत्याशियों के पक्ष में कितना रहा रुझान
कायस्थ खबर डेस्क I यूपी विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब लोगों की निगाहें गुरुवार को विभिन्न समाचार चैनलों की ओर से पेश किए जाने वाले 5 राज्यों के चुनावी एग्जिट पोल्स पर लगी हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों का बुधवार को ही समापन हुआ है और 11 मार्च को नतीजे आने हैं। मतगणना से पहले यह एग्जिट पोल लोगों में चुनावी नतीजों की उत्सुकता को बढ़ाने का काम करेंगे, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि ये कितने सही साबित होते हैं।
ऐसे में यूपी और उत्तराखंड में लढ़ रहे कायस्थ प्रत्याशियों पर भी एग्जिट पोल के प्रभाव का आंकलन कायस्थ खबर करेगा I देखा जाए तो एग्जिट पोल हमेशा सही ही हो इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है , पिछले कई चुनावों में एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए है I लेकिन चुनावी चर्चा में एग्जिट पोल से किसी भी प्रत्याशी की वास्तु स्थिति को समझने का प्रयास को किया ही जाता है
इस बार यूपी चुनावों में बड़े राजनातिक दलों से लगभग १६ प्रत्याशी चुनाव लड़े है , जबकि छोटे राजनैतिक दल और निर्दलीय को मिला लें तो ये संख्या लगभग ४० हो जाती है I ऐसे में कायस्थ समाज के लिए इन चुनावों में प्रत्याशियों के हारने जीतने से अलग महत्वपूर्ण है की कायस्थ समाज के सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी सीट्स पर कितना वोट पाया
कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को मिले वोट ही तय करेंगे भविष्य की राजनीती में कायस्थ समाज की स्थिति
देखा जाए तो यूपी चुनावों में मिले वोटो के आधार पर ही कायस्थ समाज के प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा और ये भी तय होगा की कायस्थ समाज को भी भविष्य की राजनीती में कितना स्थान दिया जाए I चुनावों एग्जिट पोल के आने के बाद ही २ दिन बाद रिजल्ट भी आ जायेंगे और उसे से कायस्थ समाज को ये भी पता चलेगा की हमारे कायस्थ प्रत्याशी समाज कहा तक पहुंचे है I