कायस्थ खबर सर्वे में इस बार ५ ऐसे नए युवा कायस्थ नेता भी आगे आते दिखे हैं जिन्होंने अपनी गंभीर उपस्थिति दर्ज कराई है , जिनमे मुरादाबाद में बीजेपी आईटी सेल के सौरभ भटनागर . कानपुर के पवन सक्सेना , सुलतान पुर से सिद्दार्थ श्रीवास्तव, ग्वालियर से राजीव श्रीवास्तव और बनारस से छात्र नेता ज्ञानू श्रीवास्तव I हालांकि पिछले दिनों कुछ बढ़त के बाद सर्वे में पिछड़े अम्बुज सक्सेना ने सर्वे में अपने भाग लेने को महज मजाक होने की बात कही लेकिन कायस्थ खबर का स्पस्ट मानना है की अगर सर्वे में भाग लेने वाले अगर मजाक समझ रहे है तो वो गलत है , सर्वे आपके सामाजिक प्रभाव और कार्यो का आंकलन है I आपका वार्षिक रिपोर्ट कार्ड है I हाँ आप अपनी स्थिति को अनेपक्षित ग्राफ को गिरते देख उसे भले ही मजाक बता दे वो आपकी समस्या है I कायस्थ खबर के पास लगातार होली और चुनावों के मद्दे नजर कुछ लोगो की सिफारिश आ रही है की होली और चुनावों के बीच में पड़ने से कुछ जगह उनके वोटर सर्वे में भाग नहीं ले पाए है ऐसे अगर सर्वे की फाइनल डेट थोड़ी आगे बड़ाई जाए तो उनको आसानी रहेगी I कायस्थ खबर आप सभी की भावनाओं का सम्मान करता है और इसके बारे में कायस्थ खबर की सर्वे कमिटी जल्द ही अपना फैसला देगी Iकायस्थ खबर महासर्वे में वोट करने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजपा लखनऊ के मनोज श्रीवास्तव एक बार फिर जयपुर के कुमार संभव से आगे निकले. डा ज्योति तीसरे स्थान के लिए संघर्ष रही रही , धीरेन्द्र श्रीवास्तव की अपील बेअसर
कायस्थ खबर ब्यूरो I होली के रंग की मस्ती अब कायस्थ खबर सर्वे के परिणामो में दिखनी लगी है I सर्वे में जिस तरह से गंभीर लोगो ने अपने अपने प्रिय नेताओं के लिए कमर कस ली है वो अपना प्रभाव दिखा रहा है I खबर लिखने तक लखनऊ से राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के मनोज श्रीवास्तव एक बार फिर से जयपुर के राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के कुमार संभव से आगे निकल गए हैं हैं , हालांकि ये अंतर बहुत ज्यदा वोटो का नहीं है लेकिन लगातार चल रहे इन वोटो में अनंत जीतेगा वही जो इस लड़ाई को लगातार लडेगा I
तीसरे स्थान के लिए डा ज्योति श्रीवास्तव अपनी स्थिति को बचाए हुए हैं हालांकि पिछले बार के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता धीरेन्द्र श्रीवास्तव अपील के बाबजूद अभी वापसी नहीं कर पाए है I