सिद्धार्थ नाथ सिंह पर बिफरे राजपा के मनोज श्रीवास्तव, जीतने के बाद सिर्फ साईं मंदिर जाने पर बताया भगवान् चित्रगुप्त का अपमान
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज के नेता और लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह भले ही आजकल इलाहाबाद उत्तरी से जीत और सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय के मिलने पर ख़ुशी मना रहे हो लेकिन जीतने बाद उनके सिर्फ साईं मंदिर जाने पर कायस्थ समाज ने तीखी प्रतिक्रया दी है I
एक न्यूज़ चैनेल पर दिखाए गए विडियो पर राष्टव्यापी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने इसको भगवान् चित्रगुप्त के अपमान से जोड़ दिया है सोशल मीडिया पर जारी अपने ऑडियो सन्देश में उन्होंने सिद्धार्थ की व्यक्तिगत आस्था को ना कुछ कहते हुए नाराजगी जताई की आखिर इतनी बड़ी जीत के बाद सिद्धार्थ कायस्थ समाज के कुल देवता और सर्व समाज के भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर को दर्शनों के लिए क्यूँ नहीं गए ?
कायस्थ खबर ने जब ऑडियो के संदर्भ में मनोज से बातचीत की तो उन्होंने इलाहबाद के उन कायस्थ नेताओं पर भी सवाल उठाये जिन्होंने इस कदम पर कोई आवाज़ नहीं उठायी ना सिध्दाथ को कोई सलाह दी की वो सिद्धार्थ को कहते की भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर जाते I उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधि के उक्त मीडिया पर दर्शन दिखाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया I