ऐसे में एच एस खरे क्या जबाब देंगे इसका इंतज़ार रहेगा ?
आलोचनाओं का केंद्र बने एच एस खरे , अब इंजी. वीपी श्रीवास्तव ने लगाया पदलोलुप होने का आरोप
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ संगठन के मुख्य समन्वयक बने एच एस खरे का विवादों से पीछा छुटता नजर नहीं आ रहा है I जिस तरह की नाटकीय स्थिति में उन्होंने कायस्थ वृन्द से अलग होकर धीरेन्द्र श्रीवास्तव पर तमाम आरोप लगाए उससे अब लोग ही उन पर सवाल उठा रहे है I
कानपुर से वालियान्टर माइक पत्रिका चलाने वाले इंजी. वीपी श्रीवास्तव ने उन पर पदलोलुप होने के आरोप लगाते पूछा है की आखिर उन्होएँ कायस्थ समाज के लिए अब तक क्या काम किये है वो बतायेदेखिये वीपी श्रीवास्तव ने क्या लिखा है
ऐसे में एच एस खरे क्या जबाब देंगे इसका इंतज़ार रहेगा ?
ऐसे में एच एस खरे क्या जबाब देंगे इसका इंतज़ार रहेगा ?
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

[10/04 8:36 pm] Ak: कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भैया मेरे शोरूम से 9000 रुपए का प्लास्टिक फर्नीचर लिया था एक साल पहले उसके बाद न तो पेमेंट किया और ना ही मिले ना ही फ़ोन रिसीव किया घर जाने पे मिलते ही नहीं है और जिस दिन वो सामान ले गए थे उसके 2 दिन पहले ही मेरी दुकान का उद्घाटन हुआ था
अमित श्रीवास्तव
ॐ *** ट्रेडर्स बस्ती
कायस्थ ने ही दूसरे कायस्थ का नुकसान किया