
बड़े बड़े पंगेबाजो का नया अड्डा : राष्ट्रीय कायस्थ पंगा परिषद
कायस्थ खबर ब्यूरो I चौकिये मत ये कोई व्यंग या कटाक्ष नहीं , सही खबर है I अब जब व्हाट्स अप्प ग्रुप ही संगठन का पार्यायवाची हो गए है I और सभी जगह कायस्थ एकता और विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लड़ाई या टांग खिचाई ही एक मात्र उद्देश्य रह गया है I ऐसे मूल रूप से इलाहबाद के रहने वाले गाज़ियाबाद के आदेश श्रीवास्तव एक नया ग्रुप लेकर आये है राष्ट्रीय कायस्थ पंगा परिषद I कायस्थ खबर ने जब इस ग्रुप के मद्देनजर इसके एडमिन और संस्थापक आदेश श्रीवास्तव से पूछा तो उन्होंने बताया की चूँकि नाम कोई भी रख ले होता सब जगह पंगा ही है तो उन्होंने सोचा क्यूँ ना एक ऐसी जगह भी हो जहाँ लोगो को पता हो की यहाँ सिर्फ पंगे के लिए ही आना है Iदिखावो की जगह अगर समस्याओं को सही परिपेक्ष्य में देखने की आदत हम बनायेंगे तो शायद ज्यदा सफल होंगे I मजेदार बात है की अभी तक इस ग्रुप में पंगे हो ही नहीं पा रहे है लोग बड़े मन से इस ग्रुप में इंतज़ार कर रहे है की पंगे शुरू हो