
विशेष सुचना :जयपुर की सभी ३३ कायस्थ संस्थाए चित्रगुप्त जयंती समारोह गंगा सप्तमी (२ मई ) को ही मनाएंगे : मधुकर सक्सेना
कायस्थ खबर डेस्क I जयपुर की सभी ३३ कायस्थ संस्थाए चित्रगुप्त जयंती समारोह गंगा सप्तमी (२ मई ) को ही मनाएंगे I ये जानकारी जयपुर के सभी संस्थाओं को एक करने का दावा करने वाले देवेन्द्र सक्सेना मधुकर ने आज किया Iकायस्थ खबर को मिले सन्देश के अनुसार इस बार जयपुर के सभी मोह्ह्ल्लो के श्री चित्रगुप्त मंदिरों में पूजा भजन आयोजित किये जायेंगे विभिन्न स्थानों पर होने वाले ये समारोह २६ अप्रैल से लेकर २ मई को भगवान् चित्रगुप्त जयंती (गंगा सप्तमी ) के दिन परिपूर्ण होंगे I२ मई को मुख्य कार्यक्रम जयपुर में कायस्थों की बगीची में शाम ६ बजे से होगा जिसका आयोजन श्री चित्रगुप्त ट्रस्ट द्वारा होगा I देवेन्द्र सक्सेना मधुकर के अनुसार ये सभी निर्णय ८ अप्रैल को कायस्थों समाज की एक सामूहिक बैठक में लिए गए है I