अपील : २ मई को भगवान् चित्रगुप्त प्रगटोत्सव पर इस कर्मठ कायस्थ महिलाओ स्वागत और समर्थन ही इनका प्रोत्साहन : धीरेन्द्र श्रीवास्तव
ये वो सक्रिय कायस्थ महिलायें जिनकी सक्रियता के पहले भी उदाहरण रहे है।इनका स्वागत करिये क्योंकि इनमे से अनेक सोशल मीडिया पर नही है पर धरातल पर अनेक सामाजिक कार्य करती रही है जैसे वृक्षारोपण,गंगा प्रदूषण,प्रौढ़ शिक्षा,बाल शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,मलिन बस्ती उद्धार,एवम मतदान प्रोत्साहन अभियान इत्यादि।
बिन्नी जी,अपर्णा जी,अर्चना जी,अनीता जी,रेखा जी,प्रियंका जी,मधुबाला जी,नीलम जी,कल्पना जी,इरफाना जी एवम जूली जी सरीखी महिलाओ को "कायस्थवृन्द"परिवार की हार्दिक शुभकामनाये कि वे "कायस्थवृन्द"से सम्बद्ध लोकप्रिय कायस्थ संस्था "जय चित्रांश कल्याण समिति " के तत्वावधान मे भगवान श्री चित्रगुप्त की जयन्ती के पूर्व सन्ध्या 1मई 2017 को "महिला सशक्तिकरण",एवम "एकता व विकास" व "संगठन की सुदृढ़ता" इत्यादि हेतु भगवान श्री चित्रगुप्त की कथा,सुन्दरकाण्ड पाठ व भण्डारा इत्यादि का स्वयं आगे बढ़कर आयोजन कर रही है।
खास बात यह है कि इन उत्साही महिलाओं द्वारा इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप कई " एकता वृक्ष" भी लगाये जायेंगे।
इस आयोजन के मायने जागरुकता व प्रयासो के प्रगति की ओर ही होता है।
बहरहाल हमारी पूर्ण शुभकामनाये और हम यथा सामर्थ तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन देते हे।
आपका अपना
धीरेन्द्र श्रीवास्तव
मुख्य समन्वयक"कायस्थवृन्द"
we are proude sonu nigam .