कायस्थ खबर महासर्वे में डा ज्योति श्रीवास्तव महिलाओ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर महासर्वे के परिणाम के बाद कुमार संभव राष्ट्रीय स्तर पर निर्विवादित लोकप्रिय नेता बने I लेकिन इसी सर्वे में इस बार ना सिर्फ महिलाओं ने आगे आकर भाग लिया बल्कि अपनी दावे दारी भी प्रस्तुत की I ऐसे में अगर हम सर्वे में भाग लेने वाली महिलाओं का आंकलन करें तो एक बेहतर स्थिति रही I हालांकि अभी कायस्थ समाज में महिलाओं को और भी आगे आने की जरुरत है और हम आशा करते है की इन परिणामो के बाद और भी महिलाए नेतृत्व के लिए आगे आयेंगी
महिलाओं में सबसे अधिक १३ प्रतिशत वोट पाकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कायस्थ वृन्द की सह मुख्य समनवयिका डा ज्योति श्रीवास्तव रही I डा ज्योति को ३४४४ वोट मिले I बेहद मिलनसार और शांत रहने वाली डा ज्योति के लिए भी उनकी टीम लगातार लगी रही I
दुसरे नम्बर पर कायस्थ समाज की महिला नेता और पूर्व प्रधान मंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पुत्रवधू नीरा शास्त्री रही जिनको ५२३ लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का २ प्रतिशत था I नीरा शास्त्री कायस्थ समाज की तरफ से भाजपा में एक प्रमुख आवाज़ है और हमेशा उनके लिए कार्य करती रहती है
तीसरे नम्बर पर फिर से इलाहबाद से एक आम महिला कार्यकर्ता अपर्णा श्रीवास्तव रही I अपर्णा स्नेह नाम की संस्था चलाती और कायस्थ वृन्द से जुडी है उनको 447 लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का १.7 प्रतिशत था I अपर्णा आने स्वयम सेवा समूह के साथ ना सिर्फ कायस्थों की बल्कि सर्व समाज के लिए भी सर्कार के साथ मिलकर विभिन परियोजनाओं को मूर्त रूप देती है