जानिये कायस्थयुवान की पञ्चनिष्ठाए
युवावर्ग को रोजगार
ब्याज रहित ऋण
निर्धन वर्ग की शिक्षा
निर्धन वर्ग की स्वास्थ्य सुविधा
युवाओं को नेतृत्व
खुशखबरी : कायस्थ युवाओं की आवाज़ बनेगा “कायस्थयुवान” होगी एक नए मिशन की शुरुआत
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थ समाज में यु तो संगठनो की कमी नहीं है और सभी अपने अपने तरह से कायस्थ समाज में काम करने का दावा करते रहे हैं I लेकिन कायस्थ समाज के युवाओं की आवाज़ कोई संगठन नहीं बन सका है I ऐसे में अब कायस्थ समाज के कुछ जाग्रत युवाओं ने विश्षित साहित्यिक और सामाजिक लोगोके आशीर्वाद से एक नए संगठन कायस्थयुवान को मूर्तरूप दिया है I
एकविशेष बातचीत में कायस्थ समाज के युवा उभरते हुए कवि स्वप्निल श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से बताया की आखिर अब युवाओं की आवाज बनने का दावा पेश करता हुआ एक नया संगठन आस्तित्व में आ चुका है। इस संगठन की विशेषता ये होगी की इस संगठन का संचालन पूर्णतया युवाओं के हाथो में होगा I मजेदार बात यह है कि इस संगठन के पदाधिकारी कायस्थ समाज के लोकप्रिय नेता ना होकर कुछ नए चेहरे हैं जो समाज में अन्य विधाओं के कारण एक विशिष्ठ पहचान रखते हैं।
कायस्थयुवान नाम के इस संगठन में देश विदेश के ख्यातिप्राप्त गीतकार डॉ कुँवर बेचैन (जिनका वास्तविक नाम कुँवर बहादुर सक्सेना है।) विशिष्ठ सदस्य के रूप में जुड़े हैं। कवि,ब्लॉगर व स्वतंत्र पत्रकार कवि स्वप्निल कायस्थयुवान के राष्ट्रीय संयोजक, युवा कायस्थ नितिन सक्सेना सह संयोजक, पंजाब केसरी से जुड़े हुए अनुराग श्रीवास्तव महासचिव के पद पर हैं।
संरक्षक मण्डल में डा नमिता राकेश, डॉ विष्णु सक्सेना आभाकाम की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तव व परामर्श मण्डल में कायस्थ वृन्द के धीरेंद्र श्रीवास्तव को शामिल कर उनका आशीर्वाद लिया गया है ।