

बधाई : अरविन्द श्रीवास्तव कायस्थ डाट काम के यूथ प्रेसिडेंट बने
कायस्थ खबर ब्यूरो I देश विदेश में कायस्थ समाज के संगठन कायस्थ डाट काम के यूथ प्रेसिडेंट के तोर पर दिल्ली के अरविन्द श्रीवास्तव को चुना गया है I बीते दिनों अरविन्द श्रीवास्तव को एक सादे समारोह में कायस्थ डाट काम के डा अनूप श्रीवास्तव और आदर्श सक्सेना की उपस्थिति में ये ज़िम्मेदारी दी गयी I और उनका सम्मान भी किया गया
गौरतलब है की अरविन्द श्रीवास्तव वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेस के सीनयर वाइस प्रेसिडेंट भी है I कायस्थ खबर से बात करते हुआ अरविन्द ने कहा की वो दोनों ही जिम्मेदारियों को पहले की तरह ही निभाते रहेंगे और कायस्थ समाज की मदद करते रहेंगे Iउन्होंने आगामी वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेस के ही बारे में भी संकेत दिए जिसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी
