बड़ा सवाल : तो क्या कायस्थ वृन्द के बाद काल्स को भी जल्द ही छोड़ेंगे एच एस खरे ?
कायस्थ खबर डेस्क I आखिर कार कई दिनों की उठक पटक के बाद आखिर कार एच एस खरे ने कायस्थ वृन्द छोड़ ही दिया I छोड़ने के बाद उनके भेजे हुए पत्र में एच एस खरे ने कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव पर तमाम आरोप लगाए I कायस्थ खबर से आज सुबह बातचीत में एच एस खरे ने स्वीकार किया की वो अब कायस्थ वृन्द के साथ नहीं है I और इनके साथ संगठन में गए लोग भी अब कायस्थ वृन्द में नहीं है I
हालांकि कई मुद्दों पर एच एस खरे बड़े असहज नजर आये जिसमे बड़ा सवाल ये था की क्या सिर्फ एक नए संगठन कायस्थ युवान के साथ धीरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ जुड़ने मात्र से एच एस खरे परेशान हो गए ? सवाल के जबाब में एच एस खरे ने धीरेन्द्र सृवासव के परामर्शदाता के तोर पर जुड़ने को एक बड़ा कारण माना लेकिन वो खुद भी जब उसी तरह की नाव पर सवार है तो ऐसे सवाल पर क्या ? इस पर एच एस खरे कुछ नहीं कह पाए I एक नए संगठन से जुड़ने के कारण को भी एच एस खरे साबित नहीं कर पाए क्योंकि उनसे जुड़ने का कारण जब पूछा गया तो उन्होंने उसे सबसे बड़ा संगठन बताया लेकिन उसके लिए जब फैक्ट्स पूछे गए तो उन्होंने उस पर गोलमोल जबाब दे दिए
ऐसे में एक नया सवाल ये भी है की क्या खरे अब चित्रांश लोक सेवा समाज से भी अलग होंगे ? क्योंकि एक बार फिर उसी स्थिति से वो यहाँ भी २- ४ होंगे I क्या काल्स में भी अंदर ही अंदर कोई उठापटक चल रही है I या फिर काल्स के मनोज श्रीवास्तव ने स्थिति को जानकार हथियार डाल दिए हैं I क्योंकि पिछले दिनों से राजपा और काल्स दोनों में ही मनोज इस तरह की टूट फुट से जूझ रहे है और उस पर भी साफ़ बोलने से कतराते रहे है I मनोज श्रीवास्तव काल्स को लेकर किस कदर उदासीन है उसका पता इस बात से भी चलता है की पिछले १ साल में इसकी कोई गतिविधि सामने नहीं आई है
इन सब के बीच एक नयी समस्या खरे के संगठन द्वारा किये जा रहे ११ अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर भी खड़ी हो गयी है I गौरतलब है की पिछले कई दिनों से एच एस खरे लोगो से ११ तक शांत रहने की अपील कर रहे थे उसके बाद ही विवादित लोगो को बाहर करने जैसी बातो को कहने की बात हो रही थी I लेकिन अविश्वास की बुनियाद पर खड़े समाज सेवा के खेल का सच उससे पहले ही जिस तरह से सामने आया है उसने सामाजिक संगठनों की कार्यशैली पर एक बार फिर से प्रशनचिहिन लगा दिया है ?