एच एस खरे को झटका, अरविन्द श्रीवास्तव बने काल्स के राष्ट्रीय महासचिव
कायस्थ खबर डेस्क I यूपी चुनाव ख़तम होने के साथ ही कायस्थ समाज की संस्थाओं में उठापटक शुरू हो गयी है I जहाँ पिछले दिनों ही ABKM पारिया गुट ने अपनी महिला अध्यक्ष को पदमुक्त किया वही अब राजपा के मूल संगठन काल्स के भी नए राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द श्रीवास्तव को बनाये जाने की सुचना आ रही है I कायस्थ खबर ने जब इस बारे में वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव एच एस खरे से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी भी डेवेलपमेंट के बारे में अनभिज्ञता जताई I
गौरतलब है की कायस्थ वृन्द के बाद काल्स में भी किनारे होने की ये घटना एच एस खरे के राजनैतिक आधार खिसकने के संकेत दे रही है I इसके संकेत कायस्थ खबर ने पिछले दिनों भी दिए थे जब एच एस खरे ने अचानक एक अलग कायस्थ संगठन में काफी सक्रियता दिखाई थी I तब भी हमने पूछा थी की क्या एक ही व्यक्ति समाज के दो संगठनो में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर सकता है I क्या उसकी प्रतिबधता दोनों संगठनो में सामान रूप से हो सकती है I नाम ना छापने की शर्त पर एक शीर्ष समाजसेवी ने इसे एच एस खरे की अतिमहत्वकांक्षा का परिणाम बताया है उन्होंने कहा की काम करने के लिए एक ही संगठन बहुत होता है लेकिन जब कोई ब्यक्ति एक साथ एक जैसे कई संगठनो में पद लेने की होड़ में शामिल हो जाए तो फिर यही होता है
कायस्थ खबर ने इस बारे में जब काल्स के संयोजक मनोज श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने सीधा जबाब देने की जगह इसे काल्स के विस्तार और मजबूती से जोड़ दिया I लेकिन वो ये नहीं बता पाए की आखिर इतने महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी एच एस खरे को क्यूँ नहीं दी गयी
इधर बीच चुनावों में राजपा से नाराज होकर शांत बैठने वाले अरविन्द का काल्स में जुड़ना भी एक नयी राजनीती के संकेत दे रहा है I सूत्रों की माने तो तो अब चुनाव 5 साल बाद ही है ऐसे में सभी लोग काल्स के जरिये अपने अपने हित साधने के खेल में लग गये है I ऐसे में कायस्थ समाज मे संगठनो की महत्वकांक्षा क्या रंग लायेगी ये देखना रोचक रहेगा