
कवि स्वप्निल बने जी ०डी० फाउंडेशन और एडु एप्प के वाईस प्रेजिडेंट कम मार्केटिंग हेड, सैलरी का ४०% देंगे कायस्थ समाज हित में
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थयुवान के राष्ट्रीय संयोजक कवि स्वप्निल के नाम एक और उपलब्धी जुड़ गई है। वंचित गरीब वर्ग की शिक्षा के लिए काम करने वाली जी डी फाउंडेशन ने उन्हें फाउंडेशन के साथ साथ संस्था की ही कम्पनी एडु ऍप का वाईस प्रेसिडेंट कम मार्केटिंग हेड बनाया है। इस प्रकार स्वप्निल एडु एप जैसी अग्रणीय कम्पनी के अब तक के सब से कम उम्र के वाईस प्रेसिडेंट बन गए हैं।कायस्थखबर से बातचीत में स्वप्निल ने कहा कि ये जिम्मेदारी देकर फाउंडेशन ने जो विश्वास दिखाया है वे उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जी०डी० फाउंडेशन के माध्यम से वे कायस्थसमाज के रोजगार व शिक्षा की स्थिती को बेहतर बनाने हेतु भी कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी वचन दिया है कि एडु ऍप के वेतन का 40 फीसद हिस्सा वह कायस्थ समाज के हित हेतु दान करेंगे।स्वप्निल ने इस उपलब्धी का श्रेय भगवान चित्रगुप्त की कृपा तथा अपनी माँ के आशीर्वाद को दिया।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
