दूसरा संगत पंगत वार्षिकोत्सव २५ मई से २८ मई तक देहरादून में – देश भर से लगभग २00 कायस्थ परिवार होंगे एक साथ
कायस्थ खबर ब्यूरो I २ साल पहले शुरू किया गया संगत पंगत का दूसरा वार्षिकोत्सव २५ मई से २८ मई तक देहरादून में आयोजित किया जा रहा है I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के सेलाकुई स्थित आवासीय विद्यालय इंडियन पब्लिक स्कुल में इस ३ दिवसीय कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है I इंडियन पब्लिक स्कुल देहरादून का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय है जो लगभग १०० एकड़ में स्थापित है I विद्यालय परिसर में ही एक गौशाला है जिससे बच्चो को ताजा दूध , दही मिलता है I पिछले १० सालो में इस विद्यालय से कई नामचीन खिलाड़ी और कलाकार पढ़ कर निकले है I शहीद परिवारो के बच्चो को भी सांसद आर एक सिन्हा फ्री में यहाँ १२ वी तक की पढ़ाई करवाते है
२५ मई की शाम को भव्य रंगारंग कार्यक्रम से इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत होगी I जिसके बाद अगले २ दिन विभिन्न सत्रों में देश भर से आये संगत पंगत के संयोजक अपनी अपनी वार्षिक रिपोर्ट रखेंगे , शाम को पारिवारिक उत्सव समारोह के भी इंतजाम किये गए है I
गौरतलब है की संगत पंगत बिना किसी संगठन के ही देश भर में आर के सिन्हा के नेतृत्व में फलफूल रहा है और सभी कायस्थ समाज सेवी संगठन के मतभेद भुलाकर इसमें कायस्थ समाज के हित में काम कर रहे है
इस समय संगत पंगत पटना , रांची , जयपुर , लखनऊ , दिल्ली, रायपुर आदि स्थानों लगातार हो रहा है I विदेशो में सिंगापूर में भी इसको लगातार आयोजित किया जा रहा है
संगठनो के मतभेदों से दूर संगत पंगत ने २ साल में ही अपनी बड़ी पहचान बनायी है I आर एक सिन्हा ने 5 उद्देश्यों के साथ इसे शुरू करने के बाद इसे कायस्थ समाज के जन जन से जोड़ दिया है I गरीब कायस्थों की मदद , उनके बच्चो की शादिया , समाज के बीमार लोगो के लिए OPD भगवान् चित्रगुप्त के प्रचार प्रसार में संगत पंगत ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है I
सभी लोगो को भेज दिए गए हैं निमंत्रण पत्र
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगो को निमंत्रण पत्र भेज दिए है I संगत पंगत के आयोजन से जुडी सभी तैयारियों के लिए राष्ट्रीय संयोजिका रत्ना सिन्हा और राहुल कुदेशिया ने दिन रात एक कर रखा है I देहरादून की डा ज्योति श्रीवास्तव को इस कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष बनाया गया है I
लोगो की मांग पर कार्यक्रम को २ भागो में बांटा गया है I
कार्यक्रम में पिछली बार आये लोगो की माग पर इस बार र्रुकने के सारे इंतजाम विद्यालय परिसर में ही किये गए है I २६ और २७ को हरिद्वार और ऋषिकेश घुमने के इच्छुक लोग १२ बजे तक वहां घुमने जा सकते हैं I उसके बाद दोपहर के भोजन के बाद सभी सत्रों को रखा गया है
२८ को सेलाकुई में स्थापित होगी भगवान् चित्रगुप्त की प्रतिमा
२८ को इंडियन पब्लिक स्कुल के सामने बने शिव मंदिर में ही भगवान् चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापना का भी आयोजन किया गया है I जिसके बाद संगत पंगत वार्षिकोत्सव का समापन समारोह होगा I