
बधाई : icse results 2017: CMS की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव को मिले 99.25% अंक!
कायस्थ खबर डेस्क I सीबीएससी के कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने के एक दिन बाद आज आइएसई तथा आईसीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। आईसीएसई में लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल गोमतीनगर शाखा की आयुषी श्रीवास्तव ने आल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुषी को 99.25 प्रतिशत अंक मिले हैं।प्रतापगढ़ में आइसीएसई र्ड के एक मात्र विद्यालय प्रभात एकेडमी के प्रांशु श्रीवास्तव ने 10 वीं की परीक्षा में 90 फीसद अंक हासिल कर जहां जिले में टाप किया वहीं 12वीं की परीक्षा में शाश्वत चित्रांश ने 92 फीसद अंक हासिल कर टापर बने। इसके साथ ही 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष श्रीवास्तव को 89.16 अंक मिले
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
