ज़रूर पढ़े : योगी जी, माया,अखिलेश राज की तरह आपके राज में भी क्या कायस्थ समाज ऐसे ही बलात्कार करवाने के लिए अभिशप्त है ?मैं अपील करती हूँ उन महान कर्मयोगी, कर्मठ जन से ... आइए ये उचित समय और सही विषय है आपकी योग्यता के सकारात्मक प्रयोग का...कल्पना करें उस पिता के मन: स्थिति और सोचें उस भाई की हृदय व्यथा। साथ दें और प्रयास करें एक बेटी को न्याय दिलाने का।प्रार्थना है माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से कि सरकार को कलंक लगने से बचा लें। हमारी बेटी को न्याय दिलाकर हमारे विश्वास को दृढ़ करें!!??जय श्री चित्रगुप्त भगवान! जय चित्रांश,जय कायस्थ!डॉ ज्योति श्रीवास्तवा देहरादून, उत्तराखंड

बेटी के सम्मान में, कायस्थों उतरो अब मैदान में!! – डॉ ज्योति श्रीवास्तवा
एक बड़ा प्रश्न....
कितनी दामिनी और कितनी दीपाली??
कब तक जलेगी बेटी ?
कब तक होगा ये दुराचार?
दोषी कौन? न्याय कहाँ?
सरकार का इंसाफ कहाँ??उससे भी बड़ा प्रश्न....
कहाँ हैं वो लोग जो अपने समाज और मित्रों के इतिहास और भविष्य जानने में, आरोपी ढूँढने और उसका आरोप सिद्ध करने में अपनी सारी योग्यता-सारी ऊर्जा लगा देते हैं??