युवाओं को हमारा भरपूर सहयोग अपेक्षित है, इससे पहले कि इनका मनोबल टूट जाए, हमें साथ खड़ा होना चाहिए : डॉ ज्योति श्रीवास्तव
आप सभी को नमस्कार ?
कायस्थ युवान हमारे समाज के सामने एक नई आशाओं का द्वार परिलक्षित हो रहा है, वहीं कुछ लोगों ने इसे अपने जीवन में जैसे भूचाल का अनुभव कर लिया है।
कोई समझाने का कष्ट करें कि जब कायस्थ युवान आपसे सुझाव के अतिरिक्त कोई और माँग कर नहीं रहा..वो भी आप समाज के अनुभवी लोग हैं इसलिए, तो आखिर समस्या क्या है?
हमें इन युवाओं पर गर्व करना चाहिए कि हमारे सपनों को पंख देने का प्रयास कर रहे हैं। हम भी तो इस लक्ष्य के साथ ही एक-दूसरे से जुड़े थे। संगठित हुए या नहीं ये इतर प्रश्न है किंतु संगठन अवश्य बनाए और लक्ष्य से भटक कर षड्यंत्रों के चक्र में फँस कर समझावन-बुझावन में ही सारी शक्ति लगा दी।
मित्रों..
ये युवा ही हमारी शक्ति हैं। हमारे सपनों को उड़ान देने की क्षमता रखते हैं।
इन युवाओं को हमारा भरपूर सहयोग अपेक्षित है, इससे पहले कि इनका मनोबल टूट जाए, ये भी मार्ग से भटक जाएँ, हमें इनकी हिम्मत और मार्गदर्शक बनकर साथ खड़ा होना चाहिए।
आइए विचार करें!
साथ दें कुछ प्रयास करें!!
धन्यवाद!!
डॉ ज्योति श्रीवास्तवा
देहरादून उत्तराखंड
Kayasthakhabar ke what’s up group se jurna chahte hai.my no is 8923705332 hai.