योगी जी देखिये बीजेपी MLA की बदसलूकी पर रो पड़ीं कायस्थ महिला IPS
कायस्थ खबर ब्यूरो गोरखपुर। यूपी का सीएम बनने के बाद से फुल एक्शन मोड में चल रहे योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में कानून के राज का ढिंढोरा पीटते रहे हैं। लेकिन उनके अपने लोग ही उनकी साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है। ताजा मामला योगी के गृहनगर गोरखपुर का है जहां नगर विधायक राधा मोहन अग्रवाल ने कायस्थ समाज से महिला आईपीएस चारू निगम को ऐसी फटकार लगाई कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए। महिला आईपीएस चारु निगम से बदसलूकी करने वाले बीजेपी के नेता डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल हैं। राधा मोहन ने उन्हें ऐसी फटकार लगाई कि वे लोगों के सामने ही भावुक होकर रो पड़ीं। इस पर उनका विरोध किया जा रहा है, लेकिन राधा मोहन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री के विरोध में ग्रामीण महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं। इसको लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद हुआ। इसकी खबर पाकर बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एसपी सिटी और एसडीएम की मौजूदगी में विधायक ने महिला आईपीएस को कथित तौर पर जमकर फटकार लगायी जिससे परेशान चारु की आंखों से आंसू निकल पड़े। वहीं, बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का आरोप है कि आईपीएस ने कच्ची शराब के विरोध में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज कराया। उनमें एक गर्भवती महिला और बच्चों को भी चोटे आई हैं। बता दें कि वर्तमान में चारु सीओ गोरखनाथ के पद पर तैनात हैं और एंटी रोमियो स्कवायड की प्रभारी भी हैं। चारु 2014 बैच की आईपीएस हैं। ये आईआईटी से बीटेक हैं और मूल रुप से आगरा की निवासी हैं।
कायस्थ समाज ने दी राधा मोहन अग्रवाल पर तीखी प्रतिक्रया :
कायस्थ समाज ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रया दी है , कायस्थ वृन्द के राष्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव ने इसके लिए कायस्थों से एक होने की अपील की है वहीं कायस्थ चिन्तक mbb सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी जी को ट्वीट करके राधा मोहन पर एक्शन लेने की बात कही है I वहीं कायस्थ नेता डा नवनीत श्रीवास्तव ने इसे रामराज्य में फ़िल्म जंगलराज्य जबरदस्त हिट कहा है