योगी जी, माया,अखिलेश राज की तरह आपके राज में भी क्या कायस्थ समाज ऐसे ही बलात्कार करवाने के लिए अभिशप्त है ?
कायस्थ खबर डेस्क I "बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में " के नारे के सहारे २ महीने पहले जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो २० वर्षो से यादव , मुस्लिम और दलितो की दबंगई झेल रहे कायस्थ समाज को कुछ आशा जगी की अब कानून वयवस्था कुछ ठीक होगी I अब सवर्ण समाज भी कानून की बात कह सकेगा I कायस्थ समाज अखिलेश राज में हुए अपने समाज की लड़की के साथ हुए छेडछाड और उसके बाद उस लड़की द्वारा आत्महत्या की बात को अंतिम मान रहा था I
लेकिन सरकार बन्ने के १० दिन बात ही कायस्थ समाज की ख़ुशी काफूर हो गयी जब २४ मार्च को बदलापुर में १२वी के पेपर देने जा रही एक नाबालिग युवती को ३ मुसलमान युवको ने अगवा करके दुष्कर्म कर लिया I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ अगले दिन जब वो उस युवती को कहीं ले जा रहे तब उसके भाइयो द्वारा देख लेने पर छोड़ कर भाग गए I
मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री को दी गयी तहरीर के मुताबिक़ घटना स्थल पर पहुचे स्टेशन आफिसर ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया I और लड़की को मुह बंद रखने की धमकी देते हुए कहा की अगर उसने कुछ बोला तो उसके भाइयो को मार देंगे I
दुर्भाग्य ने इस परिवार का दामन यही नहीं छोड़ा २७ तारीख को एक बार फाई उन तीनो ने हरिजन राम मिलन के साथ मिलकर उसको दुबारा अगवा कर लिया और दुष्कर्म किया I जिसके बाद पत्रकारों के दबाब में बड़ी मुस्किल से FIR दर्ज की गयी और आरोपियों को बंद किया गया I लेकिन बाद में आरोपियों द्वारा लड़की के भाइयो और एक पत्रकार पर ही राम मिलन की पत्नी द्वारा बलात्कार का इलज़ाम लगा दिया गया I लेकिन प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए माननीय उच्च न्यायलय ने हिमांशु ,प्रियांशु व् ओमप्रकाश पाण्डेय की गरफ्तारी पर रोक लगा दिया है।
अब सवाल ये है की की आखिर इस सरकार में कायस्थ समाज अपने को कैसे सुरक्षित महसूस करे I क्या कायस्थ समाज ऐसे ही प्रताड़ित होने के लिए अभिशप्त है I क्या यूपी में योगी सरकार भी अखिलेश सरकार के ही पदचिह्नों पर चलने लगी है ? मथुरा में हुई डकैती के बाद समाज वैसे ही भयभीत है I क्या "बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में " नारा देने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों ऐसे ही अपराधियों और पुलस की सांठगाठं से प्रताड़ित होंगी ?
योगी जी कायस्थ समाज सुशिक्षित समाज है , मगर इसका मतलब ये नहीं की अब वो अपने को आपके राज में भी कमज़ोर ही महसूस करे I समाज की लड़की को न्याय नहीं मिलेगा तो कायस्थ समाज पुरे प्रदेश में आन्दोलन करने को विवश होगा