
रविवार विशेष : १० महीने के विवाद के बाद मेघना श्रीवास्तव को ABKM पारिया गुट के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया
कायस्थ खबर डेस्क I आखिर कार १० महीने के बाद ही सही , पारिया गुट ने अपनी महिला अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव को पद मुक्त कर दिया गया है , पारिया गुट के डा मुकेश श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को भेजे सन्देश में बताया की उनको सहमति से हटा दिया गया है I गौरतलब है की मेघना साथ भर से ही विवादों में थी I उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन्ने पर भी सवाल थे और गुजरात में हुए विवाद के बाद वो संगठन में सबके निशाने पर भी थी I ऐसे में १० महीने के आंतरिक वाद विवाद के बाद आखिर कार उनको हटाये जाने का निर्णय ले लिया गयाAK श्रीवास्तव गुट ने भी अपनी रणनीति बदलीइधर आनन् फानन में पारिया गुट की खबर पर संज्ञान लेते हुए AK श्रीवास्तव गुट ने भी अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष को हटाने की बात कहीं हालांकि वो ऐसा कोई आफीशियल पत्र अभी तक नहीं दे पाए Iसमाज में अचानक एक साथ हुए घटनाक्रम ने बड़ी समाज की सियासतसमाज में अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद ये चर्चा भी हुई की कहीं पारिया गुट और AK श्रीवास्तव कोर्ट के बाहर किसी समझोते की और तो नहीं बढ़ रहे है I गौरतलब है की कोर्ट में आज तक ये लोग किसी नतीजे पर नहीं पहुच्न्हे हैं और समाज भी इनकी आपसी लड़ाई से अब उब गया है I ऐसे में इन बातों के सब अपने अपने मतलब निकाल रहे हैं I कोई कह रहा है की अब इन दोनों की जगह एक नया व्यक्ति ही ABKM की संयुक्त दावेदारी करेगा I हालांकि ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है की क्या प्रदेश स्तर पर भी अब कुछ पदाधिकारियों की छुट्टी हो सकती है Iआइकन के उदय से भी बदल रहे हैं समीकरण जानकारों की माने तो गाज़ियाबाद में आइकन की सफल मीटिंग और उसमे कायस्थ पाठशाला के पूर्वाध्यक्ष टी पी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद से ही ABKM के दोनों धडो में बैचनी साफ़ दिखाई दे रही थी I ऐसे में बड़ा सवाल ये है की महिला अध्यक्षों को हटाये जाने के बाद इनकी अगला कदम क्या होगा ?