
9सूत्री कार्यक्रम को लेकर चिंतन, मनन, प्रशिक्षण के साथ संगतपंगत द्वितीय वार्षिकोत्सव देहरादून में संपन्न
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थ समाज को एकता , विकास और उत्थान के लिए 9सूत्री कार्यक्रम को लेकर चिंतन , मनन , प्रशिक्षण के साथ संगतपंगत द्वितीय वार्षिकोत्सव देहरादून स्थित इंडियन पब्लिक स्कुल में संपन्न हुआ , ४ दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के १० राज्यों से लगभग २०० प्रतिनिधि परिवार समेत उपस्थिति रहे I दहेज़ रहित सामूहिक विवाह , भगवान् चित्रगुप्त के मन्दिर और मूर्तियों के प्रचार प्रसार , बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु बिना गारंटी ऋण , स्वास्थ सेवा , और कानूनी मामलो में सहायता को लेकर आयोजित हुए बिभिन सत्रों में सभी से उनके रिपोर्ट्स को सुना गया I कैसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ा जाए उसके लिए प्रशिक्षण , चिंतन और मनन किया गया Iकायस्थ समाज के युवा मधुमक्खी पालन को कैसे शुरू कर सकते है इस पर एक विस्तृत व्याख्यान खादी एवं ग्रामोद्योग के चैयेरमैंन वी के सक्सेना और उनकी टीम को दिल्ली से बुलाया गया जिसमे उन्होंने इसको शुरू करने तरीके , ऋण सम्बन्धी जानकारी दी गयी Iस्वरोजगार पर बोलते हुए गाज़ियाबाद के अशोक कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं को स्वरोजगार को शुरू करने के तरीके बताये I नीरा शाष्त्री में टाटा स्टील में अपने अनुभव का जिक्र करते हुए कहा की कायस्थ उधमियो को कायस्थ वेंडर और एम्प्लोयी ही रखने चाह्यी ताकि समाज के लोग एक दुसरे के सहयोग से आगे बढ़े I उन्होंने रोजगार की समस्या को देखते हुए संगत पंगत से एक एक वेबसाइट का निर्माण भी करने का सुझाव दिया जिसमे देश भर से कायस्थ समाज की कम्पनियों में उपलब्ध जॉब्स की जानकारी उपलब्ध रहे Iपटना से आये अरविन्द सिन्हा ने दैनिक समर्पण निधि योजना के बारे बताया जिससे सभी कायस्थ प्रतिदिन १ रूपए मिनिमम राशि के साथ जमा करना शुरू करके उसको भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर या समाज सेवा के कार्यो के लगा सकते है I आदि चित्रगुप्त मंत्री पटना को लेकर पटना से ही आये सुदामा श्रीवास्तव ने भगवान् चित्रगुप्त की महिमा और मूर्ति की ऐतिहासिकता के बारे में विस्तार से बताया , उन्होंने बताया की किस तरह से राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने मूर्ति के लिए ज़रूरी 300 करोर की बैंक गारंटी दी और इस मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए लगातार सहयोग कर रहे है , वो अब तक लगभग १ करोर रूपए दैनिक समपर्ण निधि से भी दे चुके है Iभगवान् चित्रगुप्त के प्रसार के लिए सभी मंदिरों में भगवान् चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापना को लेकर संगत पंगत की संयोजिका डा ज्योति श्रीवास्तव ने बताया की वो देहरादून में ही अब तक ३ मूर्तियाँ लगवा चुकी है I जहाँ सभी जातियों के लोग अपने बच्चो के लिए प्रसाद में कलम मागने के लिए आते है I उन्होंने देहरादून के बाद कानपुर में लगने वाली मूर्ति समेत जल्द ही इसको देश भर में फैलाने की योजना के बारे में बताया I भगवान् चित्रगुप्त की महिमा का प्रचार प्रसार बच्चो तक ज्यदा हो इसके लिए कायस्थ समाज के लोगो द्वारा चलाये जा रहे स्कुलो में भी भगवान् चित्रगुप्त की मूर्ति लगाए जाए का सुझाव गाज़ियाबाद से आयी रोमी माथुर ने दिया I जिसका समर्थन भोपाल से आये गोपाल जोहरी ने किया और बताया की उन्होंने अपने स्कुलो में ऐसा किया हुआ है
मेडिकल सत्र में डा अरुण कुमार की अध्यक्षता में संगत पंगत मेडिकल विंग के जरिये होने वाले कामो की जानकारी दी गयी I जिसमे कई लोगो ने अपने अपने शहर में जुड़ने की इच्छा ज़तायी I लगभग ६५ लाख रूपए की लागत से बनी और संगत पंगत द्वारा चलाई जा रही चालित वातानुकूलित एम्बुलेंस का भी प्रदर्शन लोगो के सामने किया गया I जिसको अब पुरे देश में चलाया जा सकता है I प्रसिद सिक्योरिटी कम्पनी SIS के सहयोग से चलने वाली इस एम्बुलेंस में OPD की सभी सुविधाए उपलब्ध हैधनबाद से आये अमितेश सहाय ने भी एक ऐसी ही एम्बुलेंस की मांग अपने क्षेत्र के लिए की ताकि धनबाद सहित बिहार झारखंड के कायस्थ समाज के लोग भी इस विशेष सुविधा का लाभ उठा सके Iकार्यक्रम के आखरी दिन राज्य सभा सांसद ने लोगो के परस्पर सहयोग को सराहा और सुझावों को मानते हुए अगला वार्षिकोत्सव २८ अक्तूबर को करने का वादा किया I उन्होंने हॉस्टल छोड़ वातानुकूलित होटलस में रुकने वाले लोगो की समस्या को देखते हुए इस अक्तूबर में प्र्तावित किया साथ ही घोषणा की और कहा की अगली बात सभी लोग स्कुल के बने हॉस्टल में ही रुकेंगे I ताकि सभी लोग समय से सत्र में आ सके I कार्यक्रम के कुशल संयोजन के लिए संगत पंगत की राष्ट्रीय संयोजिका रत्ना सिन्हा और राहुल कुदेशिया के इंतजामो की सभी ने तारीफ की I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
