कायस्थयुवान कल करेगा संघर्ष का आगाज, शुरू होगा राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान
देश की राजधानी दिल्ली का ऐतिहासिक जंतर मंतर कल एक और क्रान्ति का गवाह बनने जा रहा है।
कायस्थ समाज के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो चुके संगठन कायस्थयुवान ने कल समाज की आन बान व शान को लेकर जमीनी संघर्ष का ऐलान कर दिया है।
कायस्थ खबर से बातचीत में युवान के राष्ट्रीय संयोजक कवि स्वप्निल ने बताया कि कल सुबह 10 बजे से ही मुग़लसराय स्टेशन का नाम शास्त्री जी के सम्मान में लाल बहादुर शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन कर दिया जाए कि माँग को लेकर कायस्थयुवान एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठेगा जहाँ देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया जाएगा।
ये अभियान 1 लाख लोगों के हस्ताक्षर के साथ सम्पन्न होगा तथा उन्हें देश के माननीयों को भेजा जाएगा।
इसके पश्चात भी यदि सरकारें इस विषय को अनदेखा करेंगी तो कायस्थयुवान आगे सड़क की जमीनी लड़ाई लड़ेगा जो जेल तक भी जाये तो कोई हर्ज नही हाँ लक्ष्य की प्राप्ति तक बस कदम रुकने नही चाहिये।
कायस्थयुवान के द्वारा इस विषय पर युवाओं का सड़क पर उतर जाना ये शुभ संकेत तो है कि हमारे समाज का युवा जागरूक होकर जमीनी संघर्ष पर उतर आया है पर देखना ये होगा कि कायस्थ युवा कितनी धूप,कितनी बरसात झेल पाता है।