दिल्ली में २५ जून, रविवार को कायस्थ समाज है तैयार, सुबह जन्तर मन्तर पर धरना तो शाम को संगत पंगत में जुटेंगे सक्रिय कायस्थ
कायस्थ खबर डेस्क I दिल्ली की फिंजा गर्मी के इस मौसम में और भी गर्म होने वाली है I गर्मी की इस तपिश को कायस्थ समाज के विभिन्न कायस्थ संगठन और समाज सेवी अपनी उपस्थिति से और भी बढ़ा देंगे I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार जन्तर मन्तर पर कायस्थ युवान के नेतृत्व में कायस्थ समाज सुबह १० बजे से एकत्र होगा और मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याक्य की जगह लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठेगा I कायस्थ युवान के राष्ट्रीय संयोजक स्वप्निल श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की उनके आमंत्रण पर देश भर कायस्थ प्रतिनिधि इस धरने पर आ रहे है I जिसमे इलाहाबाद , लखनऊ , आगरा , अलीगढ़ , मेरठ जैसी जगहों के नेता प्रमुख है
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ भी दिल्ली में ही रहंगे I कुलश्रेष्ठ ने कायस्थ खबर को बताया की हमारे समाज में आज कल गुटबाज़ी चरम पर है ,हमसे भी लोग पूछ बैठते हैं आप किस गट से हो तो मुझे ये कहने में कोई परहेज नहीं की मैं किसी गट से नही मुझे गुटबाजी से सख्त नफरत है मैं तो उन सबका हूं जो समाज की मजबूती के लिए एकता अखंडता के लिए कार्य करते हैं मैं उनके साथ हूँ
इधर सुबह के बाद शाम भी कायस्थ समाज के ही नाम रहेगी, वार्षिक संगत-पंगत के बाद वर्ष 2017-18 का पहला संगत-पंगत दिनांक 25-06-2017 को स्पीकर हाल,कॉन्स्टिटूशन क्लब ,रफ़ी मार्ग ,नईदिल्ली में सायंकाल 7-10 बजे के बीच आयोजित होगा । गौरतलब है की दिल्ली में हर महीने के अंतिम रविवार को शाम को संगत पंगत आयोजित किया जाता है I और इस साल देहरादून में हुई वार्षिक संगत पंगत के बाद ये पहला केन्द्रीय संगत पंगत है
देखा जाए तो कायस्थ समाज २५ जून को सुबह से लेकर शाम तक कायस्थ समाज के विभिन्न मुद्दों और कायस्थ एकता के लिए मंथर और आन्दोलन करते दिखेंगे जो निचित ही एक बेह्टर भविष्य की बुनियाद रखेगा