दीपक स्मिता श्रीवास्तव श्री चित्रगुप्त सम्मान से सम्मानित
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज के लिए विगत १० वर्षो से दिन रात काम कर रहे दीपक स्मिता श्रीवास्तव को ३ जून को श्री चित्रगुप्त सामान से सम्मानित किया गया I दीपक कायस्थ विकास परिषद् से जुड़ने के बाद आज स्वतंत्र रूप से समाज के कार्यो में लगे है I दिल्ली में बीजेपी के आईटी सेल से जुड़े दीपक यूपी चुनावों में भी कायस्थों के वोट बीजेपी के पक्ष के पक्ष में करने में सफल रहे थे I
दिल्ली की एक मार्केटिंग कम्पनी में कार्य करने वाले दीपक को ये सम्मान राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के द्वारा दिया गया I कायस्थ खबर दीपक को इस सम्मान के लिए बधाई देता है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है