देने को कुछ नहीं लेने वालों की लाइन – कैलाश नाथ सारंग पर डा मुकेश श्रीवास्तव के बड़े आरोप
वाह रे पढ़े लिखे बुद्धिजीवी समाज ! सुना है मध्य प्रदेश की राजधानी में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का उत्तराधिकारी घोषित होने जारहा है, यानी महासभा किसी को सौपी जाने वाली है ।
महासभा किसी दूसरे को सौंपने वाले भी कौन , वे जिनके पास न तो महासभा है और न ही वे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लीगल पदाधिकारी , तब प्रश्न उठता है कि आखिर वे किसी को उत्तराधिकारी कैसे घोषित करसकते हैं और जो महासभा उनके पास है ही नहीं तो फिर किसी को कैसे और क्या सौंप रहे हैं ।
चलिए वे तो जो हैं जैसे हैं वो सौंप ने का ढोंग कर रहे हैं जो उन के ख़ुद के पास है ही नहीं ,अफ़शोष उनके कृत्य पर नहीं है क्यों कि वे तो तरह तरह की फ़र्ज़ी डुग-दूँगी बजा कर लोगो को भ्रमित कर उनका आर्थिक शोषण करने के आदी रहे हैं, लच्छेदार बातों से समाज लूटता रहा है और उनकी प्रॉपर्टी बनती / बढ़ती रही ।
अफ़शोष उन की बुद्धियों पर है जो उनके महल के द्ववारे हाथ पसार कर ऐसी चीज़ लेने केलिये लाइन लगाने पहुँच रहे हैं जो वहां है ही नहीं जिनमे बड़े बड़े कद्दावर नाम सम्मलित होने वाले हैं ।
विडंबना कैसे उन लोगों को योग्य, समझदार, ज्ञानी, सम्माननीय समझा या कहा जाय ।
छिः ऐसी पढ़ाई लिखाई पर ऐसे संस्कारों पर जिन्हें सही- गलत, सच्चाई- झूठ, वास्तविकता और ढोंग में अंतर करने की क्षमता तक नहीं है । ऐसे लोग किसी समाज में सच्चाई और ईमानदारी की बात कैसे कर सकेंगे जो झूठ और फ़रेब के साथी हों वे समाज में झूठ और फ़रेब को ही बढ़ावा देंगे ।
हाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
क्या उत्तराधिकार में -
1. करोंडों की कीमत की द्वारिका दिल्ली की ज़मीन भी मिल रही है ?
2. पिछले 20 सालों में कायस्थ समाज से महासभा की सदस्यता के नाम पर लिए गए राष्ट्रान्श का हिसाब और लाखों की धनराशि भी मिल रही है ?
3. कायस्थ पत्रिका शुल्क व विज्ञापन से प्राप्त हिसाब और लाखों की धनराशि भी मिल रही है ?
4. डी डी -1 , पर प्रसारित हुए पाप पुण्य का लेखा जोखा सीरियल के प्रसारण से प्राप्त लाखों की धनराशि भी मिलेगी ?
भगवान श्री चित्रगुप्त जी से प्रार्थना है कि इन याचकों को सद्बुद्धि प्रदान करें ।__:::राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रजिस्टर्ड )
उपरोक्त विचार डा मुकेश श्रीवास्तव के हैं , कायस्थ खबर का इनसे सहमत होना आवश्यक नहीं , आप अपने जबाब हमें नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है