धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ रविवार को दिल्ली में , आज मेरठ, कल जंतर मन्त्र और संगत पंगत में होंगे शामिल
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज के लिए ये शनिवार रविवार गर्माता जा रहा है , कायस्थ समाज के दो धुरंधर नेता धीरेन्द्र श्रीवास्तव और सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ दिल्ली की गर्मी बढाने आ रहे है I सूत्रों की माने तो धीरेन्द्र श्रीवास्तव आज गाज़ियाबाद आ चुके है और संभवत मेरठ में होने वाले कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे I
रविवार को दोनों नेता सुबह से धरने पर बैठेंगे और शाम को वहीं से संगत पंगत में निकल जायेने I गौरतलब है की मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने को लेकर कल कायस्थ वृन्द के आह्व्हान पर उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर कायस्थ समाज के संगठन एक दिवसीय धरने का आयोजन कर रहे है I
कायस्थ वृन्द की सह संयोजिका डा ज्योति श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में ४ स्थानों पर और दिल्ली में जंतर मन्त्र पर इसी कड़ी में धरने का आयोजन किया जा रहा है I इन कार्यक्रमों से सरकार को सन्देश देने की कोशिश होगी की कायस्थ समाज अपने नेताओं के सम्मान के लिए सडको पर उतरने के लिए तैयार है I
शाम को राज्य सभा सांसद के निर्देशन में होने वाली मासिक संगत पंगत भी इस बार २५ जून को ही दिल्ली में होगी I जिसके लिए आमंत्रण जारी कर दिए गया है I गौरतलब है की संगत पंगत कुछ ही वर्षो में कायस्थ समाज की धुरी बन गया है जिसमे संगठन और गुटबाजी से अलग सब लोग मिलकर कायस्थ समाज के लिए काम करटे है