बदलापुर बलात्कार केस के खिलाफ लखनऊ GPO पर परिवार का धरना आज
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज की लड़की के साथ हुए बलात्कार केस के खिलाफ आज लखनऊ में 12 बजे gpo लखनऊ गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा I धरने का आयोजन करने वाले निर्वाण टाइम्स के सम्पादक की और से भेजे गये सन्देश में सभी पर्त्कारो , कायस्थ संस्थाओं और राजनैतिक दलों से साथ आने का आह्वाहान किया गया है I लखनऊ और आस पास के कायस्थ संगठनो से अपील है की समाज की इस बिटिया के समर्थन में आगे आये
आरोप है के इसी बीच मामले की जाँच कर रहे विवेचक ने युवती को बंद कमरे में बयान लेने के नाम पर दुष्कर्म किया अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है सुलह करने का दबाव बना रहे है विरोध करने पर बीती 10 मई को उसके भाइयो पर सामूहिक बलत्कार का मामला दर्ज करा दिया पीड़िता इंसाफ की गुहार लगा रही है दर दर भटक रही है I जौनपुर पुलिस प्रशाशन अपने s.i.को बचाने में लगा हुआ है