
मुगलसराय का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने को लेकर कायस्थयुवान का जन्तर मन्तर पर धरना, आर के सिन्हा के हस्ताक्षर से शुरू हुई १ लाख हस्ताक्षर मुहिम
कायस्थ खबर I मुगलसराय का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने को लेकर कायस्थ युवान ने जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन किया सुबह १०इसे शाम 5 बजे तक धरने पर बैठे इन युवाओं का समर्थन देश भर से आये कायस्थ समाज के लोगो ने किया I कायस्थ युवान की और से कवि स्वप्निल , नितिन सक्सेना, कैरोन श्रीवास्तव, और विकास श्रीवास्तव धरने पर बैठे I इनके मनोबल को देखते हुए कायस्थ खबर के आशु भटनागर , लखनऊ से एडवोकेट मनोज लाल , दिल्ली से पवन श्रीवास्तव कानपुर से युवा नेता पवन सक्सेना , और प्रदीप सिन्हा, दीपक स्मिता श्रीवास्तव और सुमन कुमार वर्मा भी धरने पर बैठे Iइसी बीच कायस्थ समाज के लोग समर्थन में आते रहे I इसके बाद कायस्थ युवान का अगला चरण था १ लाख लोगो से इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को आरम्भ करने का, जिसमे राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा , लाल बहादुर शास्त्री की पुत्र वधु नीरा शास्त्री और समाज सेवी राजन श्रीवास्तव ने सबसे पहले हस्ताक्षर कियेइनके साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली के संरक्षक ए सी भटनागर , प्रख्यात गायिका सुकृति भटनागर माथुर , पत्रकार सुधांशु रंजन , अनुपम श्रीवास्तव , रंजीत सिन्हा , धनबाद से आई अल्पना श्रीवास्तव , इलाहबाद से आये धीरेन्द्र श्रीवास्तव और कायस्थ खबर की कंसल्टिंग एडिटर श्वेता रश्मि ,कौमी एकता मंच अलीगढ से मनोज सक्सेना, भरतीय हिन्द फ़ौज के संजीव आज़ाद, गाज़ियाबाद से अशोक श्रीवास्तव , प्रख्यात नाटककार अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव, दिल्ली से मनोज श्रीवास्तव समेत लगभग 300 लोगो ने आगे बढ़ कर इसमें भागीदारी की