
मुगलसराय का नाम लाल लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर करने को लेकर कायस्थ वृन्द का पूर्वांचल में में धरना
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ वृन्द का असर इस रविवार पुरे पूर्वांचल में दिखा , कायस्थ वृन्द के आह्वाहान पर दिल्ली समेत पुरे पूर्वांचल में कई स्थानों पर मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम " लाल बहादुर शास्त्री" रेलवे स्टेशन किये जाने को लेकर कायस्थ समाज के युवा धरने पर बैठे I देवरिया, वाराणसी, चंदोली से प्राप्त खबरों के अनुसार लोग रविवार को अपनी मांगो के लिए ना सिर्फ धरने पर बैठे बल्कि ज्ञापन भी दिए गए Iपूर्वांचल में युवा राकेश श्रीवास्तव ने अपने अन्य युवा साथियों के साथ बता दिया कि समाज का युवा अब सड़क पर भी उतर सकता है। और लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकता है'कायस्थवृन्द' की सहमुख्य समन्वयिका डा ज्योति श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से एक विशेष बातचीत में दावा किया की कायस्थ समाज में इस मुद्दे पर युवाओं में बहत आक्रोश है और जल्द ही अगर सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो ये प्रतीकात्मक आन्दोलन प्रदेश व्यापी संघेर्ष में भी बदल सकता है I कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज के तोर पर जाना जाता है मगर इसका अर्थ कदापि ये नहीं लगाया जाना चाह्यी की वो संघेर्ष नहीं कर सकता I आपातकाल के विरोध को सडको पर उतारने वाले जय प्रकाश नारायण का उधाहारना देते हुए उन्होंने कहा की कायस्थ समाज चूँकि भाजपा का परम्परागत वोटर है इसलिए शांत है लेकिन अपनी अस्मिता को बचाने के लिए अगर एक बार फिर से युवानो ने सडको पर उअत्र्ना शुरू किया तो उसकी ज़िम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी
KAYASTH SAMAJ KO AB EK LEADER SHIP KE NEECHE ANA HOGA — KISI EK VYAKTI KO POORE SAMARTHAN KE SATH APNA LEADER MANANA HI HOGA 15 DHAPLI — 15 RAAG WALA PROGRAM FAIL HO JAYEGA … SABSE JYADA KAYASTHON KA NUKSAN HO RAHA HAI ARANKSHAN KI VAJAH SE ISKA VIRODH JO BHI KARE SAMARTHAN DENA JAROORI HAI
ARANKSHAN KA JORDAR VIRODH SHURU HONA CHAHIYE — JAI CHITRANSH