कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि समाज जल्द ही पूरे मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेगा और प्रकृति के संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा l
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंगने कायस्थ महासभा द्वारा किये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कायस्थ समाज ने सदैव आगे आकर समग्र विकास की दिशा में अपनी भूमिका सुनिश्चित की है l आज ऐसे ही कार्य की आवश्यकता है जो सर्व समाज के कल्याण के लिए हो l उन्होंने समाज के लोगो को बधाई देते हुए कहा कि समाज सरकार द्वारा किये गए वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबसे पहले आगे आया है, कायस्थ समाज ऐसे ही सरकार की नीतियों, जनकल्याण के कार्यक्रमों को अंगीकार करते हुए अपना अनुकर्णीय योगदान देता रहेगा l
कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री श्री अजय श्रीवास्तव “नीलू” ने कार्यक्राम की सफलता को बताते हुए कहा कि कायस्थ महासभा हमेशा ऐसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करती है जिससे समाज, राज्य और राष्ट्र का कल्याण सुनिश्चित हो l वृक्षारोपण कार्यक्राम पर्यावरण को बचाने की दिशा में सबसे छोटा लेकिन सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, समाज ऐसे कदम उठाकर महासभा की राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन कर रहा है l
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति शीला भटनागर, प्रांतीय महामंत्री श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, वारिस्थ उपाध्यक्ष श्री अभय प्रधान , महिला प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमति दीपा खरे, भोपाल अध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव, माओज सक्सेना विनीता श्रीवास्तव,आराधना संजर श्रीवास्तव, डॉ अंजलि खरे मनोज सक्सेना, मीडिया प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्तव सहित कायस्थ महासभा के मध्य प्रांत के समस्त जिला अध्यक्ष समाज के लोग, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या मे चित्रांश युवक युवती सम्मिलित हुए l
प्रकृति को सदैव हराभरा बनाये रखने का संकल्प ले कायस्थ समाज – कैलाश नारायण सारंग
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कायस्थ महासभा वृक्षारोपण के कार्यक्रम करेगी – सुनील श्रीवास्तव
कायस्थ समाज ने हमेशा समग्र विकास में अपनी भूमिका सुनश्चित की है - विश्वास सारंग