
कानाफूसी : नहीं भा रहा कुछ लोगो को abkm का एक होना, डा मुकेश को abkm की ईट से ईट से बजाने मिली धमकिया, बनारस एसएसपी से मांगी सुरक्षा
कायस्थ खबर ब्यूरो I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दोनों गुटों का एक होना जहाँ सबके लिए ख़ुशी का अवसर है , लोग अपनी बधाईयाँ दे रहे है वहीं समाज के कुछ स्वयंभू लोगो को ये बिलकुल नहीं भा रहा है I सबसे ज्यदा परेशानी ऐसे में उन लोगो को हो गयी हैं जो कल तक इन दोनों गुटों के झगडे में अपना हित साध कर ABKM के बड़े स्वघोषित नेता बने हुए थे I हालत ये है की कल तक AK श्रीवास्तव को ही सब कुछ मानने वाले ऐसे नेता अब फ़ोन करके उनको गद्दार तक कहने से नहीं चुक रहे है Iइधर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव को भी कई लोगो ने धमकिया तक देनी शुरू कर दी है , सूत्रों की माने तो दिल्ली एनसी आर से कल से कुछ लोगो ने डा मुकेश को इसका कारण मान कर उनकी और ABKM की ईट से ईट तक बजाने की धमकिया दे दी हैं I डा मुकेश ने इस बाबत कायस्थ खबर को बताया की वो एतिहातन इसके लिए बनारस के एस एस पी से मिलने जा रहे है ताकि उनके या परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना ना हो जाएकायस्थ समाज में हुए इस एकीकरण से कई लोगो की चिंताए भी बढ़ गयी है , लगभग हर जिले और प्रदेश में अब तक खुद को अध्यक्ष बताने वाले लोगो ने अपने अपने संपर्को को साधना शुरू कर दिया है I हालांकि अभाकाम के सूत्रों ने कायस्थ खबर को बताया है की दोनों ग्रुप से जुड़े किसी भी सदस्य को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है अगले कुछ हफ्तों में सभी को अभाकाम में समाहित कर लिया जाएगा I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

Dr. Mukesh ko dhamkaane waalon key liye mera eik sher arz hai….
Itna aasaan nahi , mujhko yun ruswa karna,
In nigahon ney , aisey khanzar kai dekhe hain…