ज़रूर पढ़े : कायस्थ समाज में विवाह और एकाकीपन की समस्या, छोटे भाई की लाश के साथ रहते रहे प्रहलाद भटनागर , छोटे भाई की मौत को नहीं कर रहे थे स्वीकार. कायस्थ समाज में संगठन बने सफ़ेद हाथी , जानकारी भी नहींचित्रगुप्त सभा करावल नगर पहुंची परिवार के पास आज सुबह चित्रगुप्त सभा करावल नगर के पदाधिकारी प्रहलाद भटनागर के पास पहुंचे I चित्रगुप्त सभा करावल नगर के मनोज श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की सभा की तरफ से २ लोग आज भेजे जा चुके हैं जो परिवार की मदद के लिए ज़रूरी इंतजाम करेंगे I आगे के लिए भी ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए सभा ज़रूरी उपाय करेगी व्हाट्स अप्प पर चल रहे कायस्थ संगठन छुपा रहे हैं असलियत से मुह इस पूरी घटना से एक बार फिर से यही बात निकल कर आई की सोशल मीडिया पर चलने वाले संगठन या ग्रुप के लोगो के पास अपने आस पास के लोगो की ना तो जानकारी है और ना ही उनका कोई डेटा I जिसके चलते ये लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर कायस्थ एक हो या कायस्थों की मदद करें जैसे सवाल उठाते रहते है लेकिन ज़रूरत के समय दिखाई नहीं देते हैं I संगठनो की इसी कमजोरी या फिर यूँ कहे की अक्षमता को छुपाने के लिए ये लोग ऐसे पत्थरबाजों को पालते है जो इनके इशारे पर ऐसे सवाल उठाने वालो को ही दोषी ठहरा दें I इनका सीधा फार्मूला है की काम भी नहीं करेंगे ये लेकिन कोई अगर कह दे की आपके दावे गलत है तो उसका चरित्र हनन कर करेंगे I कायस्थ खबर एक बार फिर से सभी से अपील करता है की अपने स्थानीय सभाओं से ज़रूर जुड़े और स्थानयी सभाओं से भी कहता है की राष्ट्रीय , अन्तराष्ट्रीय की जगह अपने आसपास के लोगो की ही चिंता अगर हम सभी लोग करने लगे तो ऐसी घटनाएं दुबारा ना हो
कायस्थखबर का असर : दिल्ली से लखनऊ तक सोये संगठन जागे, अपने पत्थरबाजों को काम पर लगाया लेकिन करावल नगर की सभा परिवार से मिली
कायस्थ खबर डेस्कI कायस्थ खबर की कल की खबर असर ला रही है I खबर के फौरन बाद से ही कायस्थ संगठनो के पदाधिकारियों में खलबली मच गयी I संगठनों के पत्थरबाज़ बचाब के तर्क देने के लिए एक्टिव हो गए लेकिन तमाम स्वास्थ्य सेवा का दावा करने वाले ये पदाधिकारी ये नहीं बता पाए की वो आगे की क्या रननिति बना रहे है ताकि ऐसे परिवारों की ऐसी हालत की पुनरावृत्ति को रोका जा सके I