ओम माथुर लिखते है मातृभूमि के वीर सपूत! देश की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर सरदार चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शत्-शत् नमन।
इस में जरा सरदार शब्द पर ध्यान दीजिये , हद तो तब हो गयी जब उन्होंने फोटो भी भगत सिंह की लगा दी है ऐसे में बड़ा सवाल ये है की क्या इतनी राष्ट्रीय पार्टी के इतने बड़े नेता को ये भी नहीं पता की चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह कौन है
एक तरफ जहाँ लोग चंद्रशेखर आजाद को नमन कर रहे है वहीं ओम माथुर को नसीहत भी दे रहे है एक यूजर लिखते है माथुर साहब फ़ोटो तो देख लिया करो। शत शत नमनमातृभूमि के वीर सपूत! देश की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर सरदार चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/4iS8mJIuLd
— Om Prakash Mathur (@OmMathur_bjp) July 23, 2017
माथुर साहब फ़ोटो तो देख लिया करो। शत शत नमन
— kailashnarayn lohiya (@KailashLohiyaa) July 23, 2017
इससे भी दुखद ये है की ओम माथुर के इस ट्वीट को बीजेपी उत्तर प्रदेश नामक ट्वीटर हैंडलर ने री ट्वीट भी कर दिया है , बहराल ओम माथुर कब तक इस गलती को सुधारते है या माफ़ी मांगते है ये देखना होगा I कायस्थ खबर update : कायस्थ खबर की खबर के २० मिनट बाद ही ओम माथुर ने अपना ट्वीट हटा दिया है , उन्होंने नया ट्वीट किया है Iफ़ोटो भगत सिंह की लगा दी है महोदय
— Ranvijay Bharat (@RsIndia) July 23, 2017