नॉएडा लोक मंच के जरिये नॉएडा को महेश सक्सेना जैसा महात्मा मिला
कायस्थ खबर ब्यूरो I "नॉएडा लोक मंच के जरिये नॉएडा को महेश सक्सेना जैसा महात्मा मिला" ये कहना था वक्ताओं का नॉएडा के सेक्टर १२५ स्थित एक विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिसको नॉएडा लोक मंच के २१ साल पुरे होने के अवसर पर किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अथिति डा महेश शर्मा और विशिष्ट अथिति के तोर पर राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा शामिल हुए I अन्य अतिथियों में डा योगेन्द्र नारायण , प्रभात कुमार, डीएस ग्रुप के निदेशक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान शामिल रहे I
कार्यक्रम में नॉएडा लोक मंच के २१ साल पुरे होने पर नॉएडा की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया एवं नॉएडा लोक मंच की २१ सालो की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया I
अपने संबोधन में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने नॉएडा लोक मंच की उपलब्धियों को अतुलनीय बताया, उन्होंने स्वामी विवेकानंद से सम्बंधित एक व्रतांत के जरिये लोगो को समझाया की की जब तक ज़रूरत मंद है तब तक ऐसे सहायता के कार्यक्रम चलते रहेंगे I
केंद्र सरकार में संस्कृति मंत्री और मुख्य अतिथि डा महेश शर्मा ने खुद को नॉएडा लोक मंच से जुड़े होने पर अपना सौभाग्य बताया और कहा की कैसे इस संगठन के जरिये महेश सक्सेना जी ने अपने परिवार समेत खुद को समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया I
कार्यक्रम में कायस्थ समाज से डा योगेन्द्र नारायण, प्रभात कुमार , नॉएडा अथोरिटी के सी ई ओ अमितमोहन प्रसाद, नॉएडा लोक मंच के आर एन श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के मुख्य न्यासी एवं समाज सेवी राजन श्रीवास्तव, ओम विश्रांति सेवा संस्थान की ज्योति सक्सेना , अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दिल्ली एन सी आर के प्रेसिडेंट आर डी श्रीवास्तव , कायस्थ खबर के आशु भटनागर, लायंस क्लब से आदित्य श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे I
कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से सत्या मेडिकल सेंटर के डा नरेंद्र गुप्ता ने किया I सह संचालन नॉएडा कायस्थ समाज के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने किया