Roosevelt ने जवाब दिया कि उस महिला का अभिवादन मैंने उसके चरित्र के कारण नही बल्कि अपने चरित्र के कारण किया है । मुझे इस से कोई फर्क नही पड़ता कि उसका चरित्र कैसा है । मेरे लिए मेरा चरित्र ज़्यादा महत्वपूर्ण है ......... और महिलाओं को सम्मान देना मेरे चरित्र का हिस्सा है ........आपके चरित्र के लिए आप स्वयँ जिम्मेवार हैं ........ कोई और नही .
खुद को सामने वाले के स्तर तक गिराओ मत ।
हो सके तो उसे उठा के अपने स्तर पे ले आओ ।दुनिया आपके साथ कितना भी बुरा व्यवहार करे , अपना स्तर मत गिराओ ।(ये कहानी सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट की थी , पोस्ट करता का नाम ना पता होने के कारण इसे बिना नाम के दिया जा रहा है)
प्रेरक प्रसंग : दुनिया आपके साथ कितना भी बुरा व्यवहार करे, अपना स्तर मत गिराओ
अमेरिकी राष्ट्रपति Franklin D Roosevelt के जीवन का एक बड़ा प्रेरक प्रसंग है ।
Roosevelt अपने किसी मित्र के साथ कहीं जा रहे थे । सामने से आ रही एक महिला का उन्होंने अभिवादन किया ......... अपना Hat उठा के ।
उनके साथ चल रहे मित्र ने कहा Frank , आपको उस औरत का अभिवादन नही करना चाहिए था ।
क्यों भला ?
उसकी Reputation शहर में अच्छी नही । वो बदनाम है । उसका चरित्र अच्छा नही ..........