"जैसा की कुछ दिनों से डा आशीष पारिया के विषय में तमाम अमर्यादित सन्देश सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे है , परन्तु उनकी वास्तविकता व्यक्तिगत विद्वेष ही है, और सत्य से परे है, मेरा सभी से अनुरोध है की कृपया इसका संज्ज्ञान ना लें और मेरा ये भी मानना है की कृपया व्यक्तिगत विद्वेष हेतु सोशल मीडिया का सहारा ना लें "बहराल इस बयान के आने के बाद से जहाँ डा आशीष पारिया ने राहत की सांस ली होगी वही कायस्थ समाज को भी एके श्रीवास्तव सन्देश देने में सफल रहे है की समाज में आपसी कितने भी झगडे हो लेकिन जब जब समाज के लोगो के लिए गैर समाज के लोगो द्वारा गलत आक्षेप लगाये जायेंगे कायस्थ समाज एक होगा I ऐसे में कायस्थ समाज के उन पत्थरबाजों और छुटभैयो नेताओं को भी एक सीख ज़रूर मिली होगी जो व्यक्तिगत विद्वेष में समाज के ही लोगो को निशाने पर लेने और उनकी छविहनन करने के कार्य करते रहते है I

बड़ी पहल : झूठे रेप काण्ड में फंसे आशीष पारिया के समर्थन में आये ऐ के श्रीवास्तव, बोले समाज से बाहर के मामलो पर कायस्थ समाज एक है
कायस्थ खबर ब्यूरो I सोशल मीडिया पर कई दिनों से प्रचारित एक अखबार की कटिंग को आधार बना कर फरुखाबाद के डा आशीष पारिया को आज उस समय बड़ी राहत मिली जब कायस्थ समाज में उनके कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले मथुरा के ऐ के श्रीवास्तव आज उनके समर्थन में खड़े हो गए I कायस्थ खबर को जारी अपने ब्यान में एके श्रीवास्तव ने कहा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
