सावधान ! कायस्थ समाज मे अश्वमेध यज्ञ के दो दिव्य युवा घोड़े छोड़े गए हैं, इन्हें इनके आका दिव्य महापुरुषों की ओर से मंत्र पूरित दोधारी तलवार दिये गए हैं – सर्वानन्द सर्वज्ञानी
सावधान ! कायस्थ समाज मे अश्वमेध यज्ञ के दो दिव्य युवा घोड़े छोड़े गए हैं। वे आपको बताएँगे कि भगवान श्री चित्रगुप्त की दो पत्नियाँ कौन से कुल की थी? आपके पूर्वजों की शादियाँ किस खानदान मे हुई थी? फिर शायद आपसे पुछेंगे- आपकी शादी? इनके पास दो रजिस्टर हैं- लुच्ची और शुचि। अगर आप लुच्ची रजिस्टर के हुये तो पुरस्कार भी मिल सकती है। फिर आपसे पूछा जायगा- आपने अबतक समाज के लिए क्या किया है? कितने लोगों को नौकरी दी है? कितने लोगों को आर्थिक सहायता दी है? शिक्षा दी है? मालूम हुआ है कि भारत की सर्वोच्च संस्था ने इन्हे प्रश्न पुछने का लाइसेन्स जारी किया हुआ है? फिर आपसे पुछेंगे- आप नौकरी करते हैं या सेवा निवृत हैं? अगर आपने नौकरी मे होना बताया और समाज सेवा कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए ये आपकी शिकायत आपकी नियोक्ता को भी कर सकते हैं और नौकरी.................। लेकिन आपने बताया कि आप सेवा निवृत हैं, तो इन्हे बताइये सेवा निवृति के बाद ही आपको समाज सेवा क्यों सूझी? है न अलौकिक ज्ञान?
एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई?
अब आप ही बताओ, कहाँ जाओगे भाई?
अगर आपके उत्तर से वे संतुष्ट नहीं हुये, तो उनके पीठ पर बंधे कीचड़ से भरी बाल्टी आपको उपहार स्वरूप मिल सकती है? अंत मे, वे आपको उन अनेकों दिव्य पुरुषों के नाम बता जाएँगे जिन्होने उपरोक्त सारे कार्य कौन और कैसे कर डाले हैं।
विश्वास मानिए, आप भी “उन महापुरुषों” के मुरीद यानि फ़ैन हो जाएँगे और इन “युवा घोड़े” के लबालब ज्ञान पर फूलों की माला जरूर अर्पित करेंगे।
और हाँ अगर आपने उनके ज्ञान को नहीं स्वीकारा और नतमस्तक नहीं हुये तो आपको युद्ध करने पड़ सकते हैं। इन्हें इनके आका दिव्य महापुरुषों की ओर से मंत्र पूरित दोधारी तलवार दिये गए हैं। सावधान ! सावधान !!
कहीं आप उनसे गलती से भी यह मत पूछ लीजिएगा कि अश्वमेध के घोड़े बनने के लिए आपको किसने कितनी रकम दी है? बेरोजगार हैं या नौकरी वाले?जनहित मे जारी...................( हालांकि प्रश्न इस पर भी उठ सकता है कि आपने लोगों को सावधान क्यों कर दिया? ) .... जी हुजूर?
तथास्तु,
- सर्वानंद सर्वज्ञानीलेखक के विचार अपने है , चौपाल में छपे लेखो से कायस्थ खबर का सहमत होना आवश्यक नहीं है