आज मुझे समाज के प्रति कुछ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।।।ये सब सभी बड़ो के आशीर्वाद और छोटो के स्नेह के कारण ही हो पाया है।कायस्थ एकता जिंदाबाद।गौरतलब है की सोमा श्रीवास्तव वाराणसी में कायस्थ समाज और सर्व समाज दोनों के लिए ही सामाजिक कार्यो में अग्रणी रही है और लातार ही ऐसे कार्यो को अंजाम देती रहती है जिससे कायस्थ समाज गौरान्वित महसूस करता है Iकायस्थ खबर सोमा को उनके सम्मान के लिए बधाई देता है और आशा करता है कि भविष्य में भी वो ऐसे ही कायस्थ समाज के लिए कार्य करती रहेंगी

बधाई : सामाजिक कार्यो के लिए सोमा श्रीवास्तव सम्मानित
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज की महिला समाज सेवी सोमा श्रीवास्तव को आज वाराणसी में सेवा सहयोगी संगम नामक संस्था ने उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया I सोमा ने अपने इस सम्मान के लिये कहा