मंदिर जीर्णोद्वार को लेकर नहीं है किसी के पास कोई ठोस योजना ?श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर को लेकर हुए इस विवाद पर मिली जानकारी को लेकर कायस्थ खबर ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला की इसी मंदिर के प्रांगंड में हर साल नुमाइश भी लगती है जिसको मंदिर के साथ बने ट्रस्ट को काफी पैसा मिलता है I लेकिन उसमे से कुछ भी इस मंदिर को नहीं दिया जाता Iमंदिर के जीर्णोद्वार को लेकर वीपी श्रीवास्तव ने आज तक कोई ठोस प्लान भी समाज को नहीं बताया है की आखिर उसके लिए कितने पैसे की आवश्याकता है , अभी तक कितने पैसे जमा हो चुके है I इस प्रयास में कितनी एजेंसियों से कुटेशन ली जा चुकी है , जीर्णोद्वार का काम कब से शुरू होना है I ऐसे में बड़ा सवाल वी पी श्रीवास्तव पर ये भी उठता है की आखिर मंदिर ट्रस्ट की जगह १०० -१०० रूपए पुजारी को देने से किसी भी मंदिर के जीर्णोद्वार को कैसे करवा पायेंगे I किसी भी आन्दोलन में लोकल लोगो के सहयोग लेने की जगह सिर्फ शोर मचाने से कैसे मंदिर का जीर्णोद्वार होगा ये समझ से परे है I वी पी श्रीवास्तव अगर चाहे तो अपने जबाब , मंदिर जीर्णोद्वार को लेकर उसकी समीति द्वारा बनाए गये प्लान,कास्ट और प्रक्रिया को सार्वजनिक कर सकते है ताकि देश भर की जगह सबसे पहले लोकल कायस्थों का ही एक बड़ा वर्ग मंदिर के आन्दोलन में अपनी भूमिका तय कर सके
- क्या इसको लेकर कोई ट्रस्ट बनाया गया है ?
- यदि हाँ तो इसके संचालन में कौन लोग है ?
- मंदिर जीर्णोद्वार को लेकर समीति का क्या कार्यकाल है ?
- मंदिर जीर्णोद्वार के लिए अनुमानित लागत क्या है ?
- अबतक कितना पैसा आ चूका है ?
श्री धर्महरी चित्रगुप्त मंदिर को लेकर ब्रजेश श्रीवास्तव के वीपी श्रीवास्तव से सवाल, फैजाबाद के कायस्थों को ही क्यूँ नहीं साथ लाये अब तक ?
कायस्थ खबर ब्यूरो I अयोध्या स्थित "श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर" के जीर्णोद्वार के लिए सोशल मीडिया पर मुहीम के तोर तरीको पर सवाल उठने शुरू हो गये है , कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद के वीपी श्रीवास्तव सोशल मीडिया के जरिये इस मंदिर के लिए १०० -१०० रूपए का दान करने के अपने सन्देश डाल रहे थे Iलेकिन फैजाबाद के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ब्रजेश श्रीवास्तव ने वीपी श्रीवास्तव से कुछ सवाल पूछे जिनमें प्रमुख सवाल ये था की वीपी श्रीवास्तव गाज़ियाबाद में रह कर लोकल कायस्थों से संपर्क करने की जगह पुरे देश में क्यूँ दान मांग रहे है I सवालों से बौखलाए वीपी श्रीवासतव जबाब तो ना दे पाए लेकिन ब्रजेश श्रीवास्तव पर व्यक्तिगत हमले और इसको भगवान् चित्रगुप्त के अपमान का मुद्दा बनाने लग गये Iगौरतलब है की मुद्दों को भटकाना वीपी श्रीवास्तव की पुरानी आदत है पहले भी एक बार ये ऐसे ही कायस्थ खबर में भी वोटिंग के दौरान भी बवाल मचा चुके है I लेकिन जब गाज़ियाबाद में ही भगवान चित्रगुप्त के मंदिर को लेकर किये जा रहे निर्माण पर किसी गैर कायस्थ ने रोक लगा दी थी तब ये गाज़ियाबाद के लोकल कायस्थों को भी साथ नहीं ले पाना तो दूर उसकी रिपोर्ट भी पुलिस में नहीं लिखवा पाए थे Iऐसी ही आदतों के चलते गाज़ियाबाद की अपनी पुरानी सभा से भी वीपी श्रीवास्तव अलग हो चुके है जिसके बाद इन्होने एक और अपनी अलग सभा को खड़ा करने की कोशिश की जिसमे आज तक लोकल लेवल पर लोग नहीं जुड़े है I पद के लिए समाज को तोड़ने की चाह रखने वाले वीपी श्रीवास्तव फैजाबाद के कायस्थों को क्यों नहीं जोड़ पाए इसका जबाब उन्हें समाज को देना ही चाहएमंदिर को लेकर कुछ गंभीर सवाल ?
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
