

अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच ने बिहार में बाढ पीडितो के लिए लगाया मेडिकल कैम्प
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच,जिला शाखा-पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) द्वारा राष्ट्रीय महासचिव-सह-बिहार प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में मेडिकल कैम्प लगाकर जरुरत मन्दों की देख-रेख कर दवा का वितरण किया गया।मेडिकल कैम्प में जहाँ लोगो की बीमारियों का त्वरित निदान एवं जरुरत मन्दों की देख-रेख कर दवा का वितरण किया वहीं डा०अतुल कुमार, जिलाध्यक्ष,डा०चनद्र सुभाष, उपाध्यक्ष, डा०नारायण कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष अनुज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अमरेश कुमार प्रितेश,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अनुज कुमार(चुमन) कार्यकारी अध्यक्ष, अविनाश ,उपाध्यक्ष राजन कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव,संयुक्त सचिव आदि द्वारा रामसिंह छतौनी पंचायत के पटपरिया ग्राम में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के राष्ट्रीय महासचिव-सह-प्रदेश अध्यक्ष,बिहार जेपी श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को भेजी जानकारी में बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष सच श्रीवास्तव ने भगवाना चित्रगुप्त की जो मुहीम चलाई है उसे देश भर में लोग सराह रहे है I और अब अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच भगवान् चित्रगुप्त के प्रचार के साथ ज़रूरत मंदों के लिए सेवा और मदद भी करेगा
