Home » मुख्य समाचार » मध्य प्रदेश » अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक भोपाल में संपन्न

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक भोपाल में संपन्न

कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमे दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार से कई पदाधिकारियों ने भाग लिया I बिहार से रविनंदन सहाय ,दिल्ली से आर डी श्रीवास्तव, महेंद्र सक्सेना समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुएगौरतलब  है की पिछले दिनों कैलाश नारायण सारंग के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों ने तमाम गलत अफवाहे उड़ा दी थी जिसके बाद खुद उनके पुत्र विशवास सारंग ने कहा था की वो ठीक है I इस बैठक में कैलाश सारंग की गर्मजोशी ने एक बार फिर से उन लोगो के मुह पर लगाम लगा दी जो ऐसी अफवाहो के लिए ज़िम्मेदार थे Iअमित शाह ने किया किया कैलाश सारंग की लिखी पुस्तक "नरेंद्र से नरेंद्र तक" का विमोचन इससे पहले एक भव्य कार्यक्रम में कैलाश नारायण सारंग द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित पुस्तक "नरेंद्र से नरेंद्र तक"का भी विमोचन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथो किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की Iअमित शाह ने कैलाश नारायण सारंग की इच्छा शक्ति की तारीफ़ करते हुए कहा की वो एक सच्चे मायनों में संघ के समर्पित कार्यकर्ता है I और इतनी उम्र और बिमारी के बाद भी इस पुस्तक को लिखने कार्य बस सारंग जी ही कर सकते थे I 

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. R P SAXENA प्रेसिडेंट चित्रांश कल्याण समिति लखनऊ

    RASHTRIYE Mahamantri Adarniye Normal Shankar Srivastava. ji ke Samaj ka Dehant 25 August 17 ko hua Lucknow me.Anek chitransho Sahit Adarniye Hirdai Narayan crimnation me R P Saxena, Dr B S Lal Dr.Manoj Lal ,Promod Nigam Sammlit HUAI.Unka Ariyasamaj dwara Hawan Monday ko 28 August ko 2 -PM ko Hoga .Sender R P SAXENA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*