एहसास ए मुकेश : २७ अगस्त को दिल्ली के मालवंकर हाल में दीजिये चित्रांश मुकेश को संगीतमय श्रधांजलि
कायस्थ खबर एड्वोटोरियल I संगीत की दुनिया में मुकेश को कौन नहीं जानता है I अपनी सुरीली आवाज़ से लोगो के दिलो में जगह बनाने वाले चित्रांश मुकेश माथुर कायस्थ समाज के रत्नों में से एक है I पिछले २ दशको से मुकेश को अपना सब कुछ मानने वाले नॉएडा अतुल "शुक्रिया मुकेश" करते रहे है इस बार नॉएडा से हट कर पुरे दिल्ली एनसीआर के मुकेश प्रीमियो की मांग पर अतुल दिल्ली के मालवंकर हाल में लेकर आये हैं "एहसास ए मुकेश" I
नॉएडा के प्रमुख समाज सेवी राजन श्रीवास्तव के निर्देशन में चलने वाले श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा के विशेष सहयोग एवं सुर संपदा स्टूडियो एवं करुना कला केंद्र केंद्र के कार्यक्रम में दिल्ली एनसी आर के जाने माने गायकों उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी जानदार बनायेगी I संगीत संयोजन दिल्ली एन सी आर के डो रे मी का होगा I कार्यक्रम २७ अगस्त को शाम 5.30 से शुरू होगा I
कार्य्रकम से जड़े करुणेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में रात्री में लोगो के भोजन की भी वयवस्था की गयी है ताकि लोग घर जाकर खाने की चिंता के बिना चित्रांश मुकेश के सदाबहार नगमो को एक बार फिर से याद कर उस दौर को जी सके
कार्यक्रम में अपनी सीट बुक करने के लिए आप अतुल नागपाल एवं करुणेश शर्मा को उनके नम्बरों पर संपर्क कर सकते है