कायस्थखबर इवेंट कलेंडर : इस बार सर्दी में कायस्थ दिखायेगे अपनी शक्ति, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक होगा पारा गर्म
कायस्थ खबर डेस्क I यूपी चुनावों के बाद कायस्थ समाज में जो एक ठहराव आ गया था वो फिर से अंगडाई लेते दिख रहा है I १ अक्तूबर से इसकी मशाल दिल्ली से चलेगी जो देहरादून , इलाहबाद , नॉएडा होते हुए दिसम्बर में लखनऊ तक आगे जायेगी I कायस्थ खबर आपको दे रहा है इन कार्यक्रमों की क्रम बार सूचि ताकि आप अपने आसपास होने वाले इन कार्यक्रमों के लिए अपना समय अभी से बुक कर लें
१ अक्तूबर को दिल्ली के तालकटोरा में होगा भव्य दिवाली मिलन समारोह
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के तत्वाधान में नॉएडा के प्रसिद समाज सेवी राजन श्रीवास्तव दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे है जिसमे लगभग ५००० कायस्थ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे I कार्यक्रम के लिए तालकटोरा स्टेडियम को ६ महीने पहले ही बुक किया जा चुका है I दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद कायस्थ गायक कलाकारों को बुलाया जा रहा है I साथ ही देश भर की बिभिन्न कायस्थ प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा I
श्रीचित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कप्म्यूटर शिक्षा पायी बेटियों को भी इस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे I कार्यक्रम की तैय्रारियो के लिए आयोजको ने नॉएडा , दिल्ली , गाज़ियाबाद से बसों की भी वयवस्था करने की बात कही है I
29 अक्तूबर को देहरादून में होगा तीसरा वार्षिक संगतपंगत
छठ के त्यौहार के अगले दिन एक बार फिर देहरादून में देश भर के 300 से भी ज्यदा चुनिदा कायस्थ परिवार जमा होंगे I राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के संयोजन में विशाल कायस्थ पारिवारिक महोत्सव में बदलते इस कार्यक्रम ने पहले ही देश भरके कायस्थों में उत्साह पैदा किया है I अब इसके तीसरे संस्करण में कायस्थ समाज में संगत पंगत के क्षेत्रीय संयोजको की रिपोर्ट कार्ड को सामने रखा जाएगा I
नवम्बर में इलाहबाद में होगा विशाल युवा कायस्थ सम्मेलन
कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्यवयक भी कायस्थ युवाओं को लेकर एक विशाल सम्मेलन की घोषणा कर चुके हैं इलाहबाद में इस कार्यक्रम से जुडी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है I धीरेन्द्र श्रीवास्तव का दावा है की देश भर के ज़मीनी युवाओं को इस युवा सम्मलेन में सम्मानित किया जायेगा और युवा कायस्थ राजनीती की दिशा तय की जाएगी
5 नवम्बर को फिर से आएगा कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद का तृतीय संस्करण
अपने तरीके के अनूठे और विगत २ वर्षो से कायस्थ समाज की समस्याओं , संस्थाओं की कार्यशैली और रिकार्ड को लेकर सवाल जबाब पर आधारित मीडिया कान्केल्व "कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद" का तृतीय संस्करण 5 नवम्बर को एक बार फिर आपके बीच होगा I कायस्थ खबर पहले ही इसकी थीम के विषय में बता चुका है की इस बार इसमें कायस्थ समाज की स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों को वरीयता दी जायेगी I नॉएडा में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है I कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आप अपनी जानकारी कायस्थ खबर को भेज सकते है I
3 दिसम्बर को लखनऊ में होगा कायस्थ समागम
संविधान निर्माता और देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद के जनम दिवस पर kaaystha.com के तत्वाधान में भव्य कायस्थ समागम लखनऊ में किया जाएगा I जिसमे प्रसिद आईएस डा अनूप श्रीवास्तव , बिहार JDU के प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाग लेने की सहमति दे दी है I कायस्थ खबर से बातचीत में योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की की कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है और कायस्थ समागम कायस्थों समाज की शक्ति को दिखाने का बड़ा अवसर बनेगा I कार्यक्रम में सभी बड़े कायस्थ नेताओं के पहुँचने की संभावना जताई जा रही है I
२४ दिसम्बर को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा करेगी लखनऊ में विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन
२४ दिसम्बर को विनोद बिहारी वर्मा के संयोजन में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा अपना एक विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन करने जा रही है I जिसके लिए लखनऊ की लगभग ४० सभाओं को एक साथ कार्यक्रम में लाने के प्रयास किये जा रहे है I लखनऊ के इस कार्यक्रम के राजनैतिक सन्देश भी निहित होंगे
ABKM KE PADADHIKARIYO KO BOLNEY SE PEHLE SOCH KER BOLNA CHAHIYE.KISI KO BHI KISI KO HEAT KARNEY KA ADHIKAR NAHI HAI.SABHI SE ANURODH HAI KI JORNE KAKARIYA KAREN .JORNE KA NAHI.
ABKM KE PADADHIKARIYO KO BOLNEY SE PEHLE SOACH KER BOLNA CHAHIYE.KISI KO BHI KISI KO HEART KARNEY KA ADHIKAR NAHI HAI.SABHI SE ANURODH HAI KI JORNE KA KARIYA KAREN .TORNE KA NAHI.