
बस्ती में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रक्तदान शिविर में दिया रक्त, बोले ओपेक कैली अस्पताल को पूर्वांचल का नम्बर 1 का अस्पताल बनाऊँगा
कायस्थ खबर डेस्क I प्रमुख कायस्थ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज अपने बस्ती के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे I जहाँ उन्होंने विभिन्न कायस्थ संस्थाओं के कार्यक्रमों में भाग लिया I जहाँ उन्हें बस्ती मे #गार्ड_ऑफ़_ऑनर से सम्मानित किया lइसके बाद स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित जिला चिकित्सालय,बस्ती में रक्तदान शिविर का भी उदघाटन करने गये जहाँ उन्होंने खुद भी ब्लड डोनेट करके एक मिसाल कायम की ताकि और भी लोग ब्लड देने के लिए आगे आ सके Iब्लड डोनेशन के इस कार्यक्रम को बस्ती की अनेक संस्थाओं के साथ स्थानीय जनता ने भी सराहा I बस्ती जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया ओपेक कैली अस्पताल का निरीक्षण , कैबिनेट मंत्री ने कैली अस्पताल के इमरजेंसी , आइसीयू , अल्ट्रासाउंड सहित कई वार्डो का निरीक्षण किया और कहा की ओपेक कैली अस्पताल को पूर्वांचल का नम्बर 1 का अस्पताल बनाऊँगा