

दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष चुने गये AK श्रीवास्तव
कायस्थखबरडेस्क I दिल्ली में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्व सम्मति से AK श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया , पूर्व अध्यक्ष आशीष पारिया अब राष्ट्रीय संयोजक होंगे I इसी के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को लेकर चल रही सभी अटकलों को भी विराम लग गया Iराष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आये कार्यकारणी सदस्यों को कार्यो को लेकर दिशानिर्देश दिए गये I अगला अधिवेशन 22-२३ दिसम्बर को राजस्थान में करने की भी घोषणा की गयी Iकार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ , डा मुकेश श्रीवास्तव , दिल्ली के पदाधिकारी योग्रेंद्र श्रीवास्तव , पवन श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
