Home » इवेंट्स »  6 सितम्बर को लखनऊ में होगा कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट का सम्मान समारोह, २१ कायस्थ बनेगे कायस्थरत्न
विज्ञापन

 6 सितम्बर को लखनऊ में होगा कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट का सम्मान समारोह, २१ कायस्थ बनेगे कायस्थरत्न

कायस्थ खबर एडवोटोरियल I 6 सितम्बर को कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 लोगो को कायस्थ रत्न सम्मान से सम्मानित करेगा| कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया की भगवान् श्री चित्रगुप्त धाम झुलेलाल वाटिका लखनऊ के स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुवात भगवान् श्री चित्रगुप्त कथा से होगी| कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल , भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं सदस्य विधान परिषद् बिहार संजय मयूख, समाजसेवी जयपालसिंह, विधायक बरेली डॉ अरुण सक्सेना,विधायक सुरेश श्रीवास्तव, इतिहासकार योगेश प्रवीन आदि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी| रात्रि 7 बजे लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती की भव्य आरती भगवान् श्री चित्रगुप्त घाट पर होगी !कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद श्रीवास्तव व कार्यक्रम सयोजक दिलीप श्रीवास्तव (पूर्व पार्षद )है|स्थापना दिवस समारोह में स्वास्थ्य शिविर ,रक्त परिक्षण शिविर ,बाड पीडितो के लिए रहत सामग्री एकत्रीकरन शिविर भी लगेगा |

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. R P SAXENA प्रेसिडेंट चित्रांश कल्याण समिति लखनऊ

    22 October 27 ko 10 AM Ss2D1 me isthit Sri Chitragupt ji ki katha ka ayojan KIAJO RAHA hai.U r requested to please attend.R P -Saxena President Chitransh Kalyan Samiti LDA Kanpur Rd -Lucknow Mobile No. 9415938900

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*