
photo: amarujala
सरकार सपा की हो भाजपा की .. पर कायस्थों की लडकियां महफूज नहीं है साहेब .. कथित हिन्दू सरकार में मुसलमान लड़के ने नाबालिग लड़की को उसके घर से किया अपहरण
कायस्थ खबर डेस्क I सरकार चाहे समाजवादी पार्टी की थी या अब हिन्दू ह्रदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में तथाकथित हिन्दू पार्टी बीजेपी की है I कायस्थों की लड़कियां तब भी असुरक्षित थी और आज भी हैं Iतब हमीर पुर में एक एक दबंग की छेड़खानी से तंग होकर लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी अब लड़की को मुसलमान दबंगों ने उसके घर पर से ही सबके सामने उठा लिया I हालात ये है की २ दिन इस घटना पर कोई संज्ञान ही नहीं लेने को तैयार है I
आज जाकर प्रशाशन हरकत में आया है लेकिन नामजद रिपोर्ट के बाबजूद हिंदूवादी सरकार के प्रशाशन के हाथ खाली है I आज शाम खबर लिखने तक लड़की कहाँ है किस हालत में है ये किसी को नहीं पता ना ही पुलिस अभी तक ये पता करने में सफल हो पा रही है की वो कहाँ है Iऐसे में कायस्थ समाज आखिर किस सरकार से उम्मीद करे और किसके सहारे अपनी लाज बचाए I नौकरीपेशा समाज होने के चलते समाज के हाशिये पर रखने वाले इस समाज की हालत अब और दयनीय होती जा रही है I हालत ये है की लड़की के परिवार वाले डरे हुए हुए हैं की लड़की को उठाने वाले लोग कहीं उनके लड़के को भी ना कोई छति पहुंचा दें Iकायस्थ संगठनो ने प्रशाशन को दी चेतावनी
कायस्थ संगठनो ने इस पर गंभीर प्रतिक्रया दी है I गोरखपुर में कायस्थ विकास परिषद् के अध्यक्ष वैध राजीव सिन्हा इस पर कल से साथ लगे हुए हैं और प्रशाशन से बेहद नाराज है I अखिल भारतीय कायस्थ मह्सभा ने भी इस पर कल से बड़े आन्दोलन की बात कहीं है अभ्काम के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपध्यस्क्ष मुकेश श्रीवास्तव ने sp से इस मामले में कठोर कार्यवाही की माग की है , वहीं समाज के संगठनो को राष्ट्रीय स्टार पर दिशा देने वाले कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्यवयक ने भी योगी सरकार को चेतावनी दी है की जल्द ही लड़की की सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो कायस्थ एक बार फिर सडको पर उतरेगा I रोटी बेटी के लिए कायस्थ समाज किसी से कोई समझोता नहीं करेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

Kayasth ko ab kalam naheen talwar kee aavashyakta hai.
Kalam naheen talwar aawashyak hai