अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच ने छपरावहास में किया मेडिकल कैम्प का आयोजन
कायस्थ खबर I अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के राष्ट्रीय महासचिव-सह-प्रदेश अध्यक्ष,बिहार श्री जे.पी.श्रीवास्तव के पहल पर जिला शाखा पूर्वी चम्पारण के जिलाध्यक्ष,डा०अतुल कुमार,एम.डी.(हृदयरोग विशेषज्ञ) द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में दिनाक 10-09-2017 को ग्राम पंचायत राज छपरावहास(दक्षिणी)में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इसमें डा०अतुल कुमार, एम.डी.,डा०चन्द्र सुभाष, एम.एस(और्थो),डा०नारायण कुमार,एम.एस.(औप्था), डा० हीना चन्द्रा(गायनाकोलौजिस्ट), डा०रजनीश(हड्डी एवं नसरोग विशेषज्ञ) तथा डा०आशुतोष कुमार(दन्तरोग विशेषज्ञ) द्वारा 500 से अधिक बाढ़ पीड़ितों की मुफ्त चिकित्सा की गई और दवा का मुफ्त वितरण किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में जे.पी.श्रीवास्तव के साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी संजय कुमार, अमरेश कुमार"प्रितेश", उमेश कुमार श्रीवास्तव, सुजित कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, एरिया मैनेजर,अमित कुमार"गुड्डू", अजय कुमार के साथ-साथ उक्त पंचायत के मुखिया उदय राय,जिला पार्षद पति सुरेश ठाकुर, विजय प्रसाद यादव, रामफल भगत सहित अन्य ग्रमीणों का काफी सराहनीय सहयोग रहा।