धीरेन्द्र श्रीवास्तव एक बार फिर आरोपों के घेरे में, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के योगेन्द्र श्रीवास्तव ने संगठन तोड़ने के लगाए आरोप
कायस्थ खबर डेस्क I रविवार का दिन युतो आज शांत ही गुज़र रहा था मगर दोपहर आते आते एक बड़ा धमाका हुआ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थवृन्द के धीरेन्द्र श्रीवास्तव पर अभाकाम के पदाधिकारी पवन श्रीवास्तव को लेकर संगठन तोड़ने के आरोप लगाए , योगेन्द्र ने कायस्थ वृन्द को धीरेन्द्र श्रीवास्तव का जेबी संगठन बताते हुए उन्हें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में आने का निमंत्र्ण तक दे डाला I योगेन्द्र इलाहबाद के ही दीपक श्रीवास्तव पर भी व्यंग करने से नहीं चुके I कायस्थ खबर योगेन्द्र श्रीवास्तव का आज जारी बयान हुबहू नीचे दे रहा है I कायस्थ खबर ने धीरेन्द्र श्रीवास्तव से इस मामले को लेकर बात करनी चाहि लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो सके I धीरेन्द्र श्रीवास्तव चाहे तो अपना जबाब कायस्थ खबर को भेज सकते है , कायस्थ खबर बिना लाग लपेट उसे भी सबके सामने रख देगा I देखना ए रोचक रहेगा की क्या वाकई धीरेन्द्र श्रीवास्तव इस बार जबाब देंगे क्योंकि इस बाद दोनों पक्ष इलाहबाद के हैं
पढ़िये योगेन्द्र श्रीवास्तव का पत्र
आदरणीय भ्राता धीरेंद्र श्रीवास्तस्व जी,(कायस्थवृन्द)
विषय - दिनांक 8 सितंबर 2017 को मेरे अनुज पवन श्रीवास्तव (महासचिव -दिल्ली प्रदेश )को कायस्थ वृन्द के राष्ट्रीय संयोजक के पद पर सुशोभित करने के आपके प्रस्ताव के संदर्भ में
महोदय,
आप के उपर्युक्त प्रस्ताव के संदर्भ में दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है,जो आपके सूचनार्थ प्रेषित है।
1)अब समय आ गया है कि सभी सम्मानित कायस्थ मिलकर कायस्थों की सबसे पुरानी संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को मजबूत करे।
2)अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि यदि आप अभकाम से शामिल होना चाहते है तो लिखित रूप से आवेदन करें।
3)जैसा कि सर्व विदित है कि अभाकाम ,आपके व्यतिगत स्वामित्व वाले संगठन कायस्थ वृन्द से इतर सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा का पोषक है।निश्चित रूप से आपके आवेदन पर खुले मन से विचार किया जाएगा।
आदरणीय दीपक भाईसाहब (स्नेह संस्था, इलाहाबाद)
भाईसाहब हमारे गृह जनपद इलाहाबाद से उपर्युक्त प्रस्ताव आपके रहते हुए मेरे पास नही आया।लगता है आपकी सिफारिश में कुछ कमी रह गई।
सादर
योगेन्द श्रीवास्तव
राष्ट्रीय सचिव
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा