अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनीष श्रीवास्तव को इसी नाम से सभा बनाने पर भेजा नोटिस .. वकील से भी माँगा स्पष्टीकरण
कायस्थ खबर डेस्क I दिल्ली के वकील योगेन्द्र श्रीवास्तव ने आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐ के श्रीवास्तव के आरोपों को आधार बना कर इसी नाम से मई सभा पंजीकृत करनाने का दावा करने वाले मनीष श्रीवास्तव और उनके पुणे के वकील दोनों को नोटिस भेजा गया है Iअखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा भेजे गये नोटिस में मनीष श्रीवास्तव से कई सवाल एवेम आरोप लगाए गये है जिनका जबाब मनीष श्रीवास्तव को देने है I साथ ही पुणे के वकील को भी वादी बनाया गया है की आखिर उन्होंने बिना पूरी जानकारी के मिलते जुलते नाम से कैसे संगठन को पंजीकरण करने की प्रक्रिया करी है Iनोटिस के अलावा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का ये भी कहना है २१५० का पंजीकरण दिल्ली से नहीं हुआ है बल्कि गाज़ियाबाद के पते से दिखाया गया है I ऐसे में मनीष के दावो पर एक बार फिर से प्रशन चिह्न लग रहा है IABKM की माने तो ट्रेडमार्क को लेकर भी जो हेराफेरी की गयी है उन सब को लेकर इस नोटिस के अगर सही जबाब नहीं दे गए तो कानूनी तोर पर कड़े कदम उठाये जायेंगे I समाज को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम से मिलते जुलते नाम पर दुबारा कोई ऐसे कदम ना उठाये इसके भी इंतजाम किये जायेंगे Iकायस्थ खबर को मनीष श्रीवास्तव की तरफ से इस बारे में कोई वैर्जन प्राप्त नहीं हुआ है I अगर उनका कोई वक्तव्य है तो वो भी हमें मेल कर सकते है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
